Find the Best बुद्धिमान Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutबुद्धिमान in hindi, बुद्धिमान की स्पेलिंग, बुद्धिमान के पर्यायवाची, बुद्धिमान का विलोम शब्द, बुद्धिमान का अर्थ,
Mukesh Poonia
White असंभव शब्द का प्रयोग केवल कायर करते हैं बहादुर और बुद्धिमान व्यक्ति अपना मार्ग स्वयं बनाते हैं . ©Mukesh Poonia #Night #असंभव #शब्द का प्रयोग केवल #कायर करते हैं #बहादुर और #बुद्धिमान व्यक्ति अपना मार्ग #स्वयं बनाते हैं
Kalpana Tomar
पहचान, परख का हो विवेक, हर मुश्किल का हो समाधान। सीख समझ की तत्परता हो, वही असल बुद्धिमान। ©Kalpana Tomar #बुद्धिमान #nojohindi #nojo_quotes
#बुद्धिमान #nojohindi #nojo_quotes
read more.....S
शरीर से नौजवान, बुद्धि से बुद्धिमान बुजुर्ग, और मन से कोमल बालक है, वो शक्स ।। ©Sapna #बुद्धिमान #बालक
R K Mishra " सूर्य "
बुद्धिमान सोचता है लड़ता नहीं समय के जाल में उलझता नहीं जो उलझा वो कभी निकला नहीं मुहूर्त के इंतेजार में ठहरता नहीं बुद्धिमान सोचता...... प्रणवद्धता और ठोस आत्मबल सफ़र में कभी भी थकता नहीं जिन्हें तलाश है अपने मंज़िल की वो चौराहों पे बहस करता नहीं बुद्धिमान सोचता...... जिसे चमकना है उसे फुर्सत नहीं किसी का समय काटे कटता नहीं बहुत कुछ अपने हाथ में होता "सूर्य" कर्मनिष्ठ कभी लकीरें पढ़ता नहीं बुद्धिमान सोचता..….. ©R K Mishra " सूर्य " #बुद्धिमान Rama Goswami Babli BhatiBaisla Kanchan Pathak Puja Udeshi Meri baatein....
#बुद्धिमान Rama Goswami Babli BhatiBaisla Kanchan Pathak Puja Udeshi Meri baatein....
read moreMukesh Poonia
बुद्धिमान वो नहीं होता, जो केवल बोलना जानता है... असली बुद्धिमान तो वो है, जिसे ये पता है कहां चुप रहना है... . ©Mukesh Poonia #Nightlight #बुद्धिमान वो नहीं होता जो केवल #बोलना #जानता है... असली बुद्धिमान तो वो है जिसे ये पता है कहां #चुप रहना है...
#Nightlight #बुद्धिमान वो नहीं होता जो केवल #बोलना #जानता है... असली बुद्धिमान तो वो है जिसे ये पता है कहां #चुप रहना है...
read moreLotus banana (Arvind kela)
#बुद्धिमान और #समझदार में फर्क होता है ....... बुद्धिमान व्यक्ति अपनी प्रशँसा स्वयँ कभी नहीं करते, उन्हें किसी व्यक्ति से खुद के बारे में मीठी बातें सुनने के बजाय, अपनी ग़लतियाँ सुनना पसन्द होता है जिससे वे खुद के अन्दर बदलाव कर सकें, ऐसे व्यक्ति के लिए उसका सम्मान ही सबकुछ होता है -- बुद्धिशाली व्यक्ति जहरीले साँप, चापलूस नौकर, अवगुणी स्त्री और मुर्ख व्यक्ति से विवाद कभी नहीं करते, बुद्धिमान व्यक्ति अपनी विद्या के बल से धन एवं सम्मान भी कमा लेते है .... समझदार व्यक्ति अपने पारिवारिक कलेश की बातें सार्वजनिक तौर पर नहीं बताते, वे अपने नजदीकी लोगों के भले बुरे के बारे में तथा पारिवारिक कमज़ोरी अन्य व्यक्ति को नहीं बताते - समझदार व्यक्ति ईमानदारी की कमाई पर अधिक विश्वास रखते है क्योंकि ईमानदारी से कमाया धन अधिक समय तक टिका रहता है !! #allalone
Yogesh Saini
Anmol Vachan :- 1- अवसर सूर्य उदय की तरह होते है यदि आप ज्यादा देर प्रतीक्षा करेंगे तो आप उन्हें गवा देंगे – अज्ञात 2- अपने सपनों को साकार करने का सर्वश्रेष्ठ तरीका है कि आप जाग जाएं – पॉल वैलेरी 3- बुद्धिमान व्यक्तियों को सलाह की आवश्यकता नहीं होती, मूर्ख लोग इसे स्वीकार नहीं करते है – बेंजामिन फ्रैंकलिन 4- यदि एक बड़ा कदम उठाने की आवश्यकता है तो डरे नहीं, आप गहरी खाई को दो चोटी छलांग लगाकर पार नहीं कर सकते – डेविड लाइड जॉर्ज 5- लगन का अर्थ उन्नीस बार विफल होने के बाद 20वी बार सफल होना – जे. एंड्रयूज 6-बुद्धिमान व्यक्ति दूसरों की गलती से सीखता है – पी सायरस 7- सही राह पर होने के बाद भी यदि आप वहां बैठे ही रहोगे तो कोई गाड़ी आपको कुचलकर चली जायेगी – विल रोजर्स 8- वह एक मात्र स्थान है जहां आपके सपने असंभव होते हैं वह है स्वयं आपका मस्तिष्क – अज्ञात 9- सफल व्यक्ति वह है जो खुद पर फेंकी गई ईटों से मजबूत नीव बना ले – डेविड ब्रीक्ले 10- अगर आप सफल होना चाहते है, तो आपको सफलता के घिसे-पिटे रास्तों पर चलने की बजाएं नए रास्ते बनाने चाहिए – जॉन डी. राकेफेलर 11- विफलता का मौसम सफलता के बीज बोने का सर्वश्रेष्ठ समय है – परमहंस योगानंद 12- गुस्से से ज्ञान का प्रकाश बुझ जाता है – आर. जी. इंगरसोल 13- कड़ी मेहनत के बिना सफलता का प्रयास करना तो ऐसा है, जैसे आप वहां से फसल काटने की कोशिश कर रहे हो जहां आपने फसल बोई ही नहीं है – डेविड 14- मनुष्य अपने जन्म से नहीं बल्कि अपने कर्म से महान बनता है – चाणक्य 15- यदि आप बार-बार शिकायत नहीं करते हैं तो आप किसी भी कठिनाई को दूर कर सकते है – बर्नार्ड एम. बारुच 16- दीपक के प्रकाश की तरह अच्छे काम की ख्याति भी चारों और फैलती है – विलियम शेक्सपियर 17- आशा कभी आपको छोड़कर नहीं जाती है, आप इसे छोड़ते है – जॉर्ज वीनवर्ग 18- बिना उत्साह के आज तक कोई भी महान उपलब्धि पाई नहीं जा सकी है – राल्फ वाल्डो एमर्सन 19- आप आराम की जिंदगी जीना चाहते हैं तो कुछ परेशानी तो उठानी ही पड़ेगी – एबिगैल वैन ब्यूरेन 20- विफलता परिश्रम छोड़ देने का नतीजा है – एफ. जी. जॉयनर 21- बाधाएं दरअसल भी भयावह चीजें है, जिन पर आपका ध्यान उस समय जाता है जब आप की नजर लक्ष्य से हट जाती है – हेनरी फोर्ड 22- सौंदर्य तो अस्थाई है लेकिन मन आपका जीवन भर साथ देता है – एलिशिया मेकेडो 23- विचारों को मूर्त रूप देने की क्षमता ही सफलता का रहस्य है – हेनरी वार्ड बीचर 24- धन बर्बाद करके आप निर्धन होते है लेकिन समय बर्बाद करके आप अपना जीवन नष्ट करते है – अज्ञात 25- जब आप दो बुराइयों में से छोटी बुराई को चुनते है, तो याद रखें कि वह अभी एक बुराई ही है – मैक्स लर्नर 26- आपकी प्रतिभा, आपको भगवान का दिया गया उपहार है, आप इसके साथ क्या करते है यह आपके द्वारा भगवान को दिया गया उपहार होता है – लियो बुसकेजलिया 27- चोट मारने के लिए लोहे के गर्म होने की प्रतीक्षा न करें बल्कि इसे चोट मार-मार कर गर्म करें – विलियम बी. स्प्रेग 28- चाहे यह आपके लिए सबसे अच्छा समय हो अथवा सबसे खराब समय हो, केवल और केवल समय ही हमारे पास होता है – आर्ट बचवाल्ड 29- शुरुआत करने का तरीका है, कि बातें बंद करें और काम शुरू करें – वाल्ट डिज्नी 30- हमारे अंदर अंधकार और रोशनी दोनों है, यह हमें चुनना है कि इनमें से हम किस को महत्व देते है – जे. के. रालिंग 31- मुझे आने वाले कल का भय नहीं है क्योंकि मैंने बीता हुआ कल देखा है और मुझे आज से प्यार है – विलियम ए व्हाइट 32- इस दुनिया में आजाद कौन है? वह व्यक्ति जो खुद पर नियंत्रण रखता है – होरेस 33- बड़ा सोचे, जल्दी सोचे, आगे सोचे विचारों पर किसी का एकाधिकार नहीं है – धीरूभाई अंबानी 34- जो आप खुद पसंद नहीं करते उसे दूसरों पर भी थोपिए – कन्फ्यूशियस 35- स्वत: कुछ नहीं होता सब कुछ करना पड़ता है – जै. एफ. कैनेडी 36- उन सभी कारणों को भूल जाए कि कोई कार्य नहीं होगा, आपको केवल एक अच्छा कारण खोजना है कि यह कार्य सफल होगा – डॉ. राबर्ट 37- अपनी खुशियों की प्रत्येक पल का आनंद लें क्योंकि यह बुढ़ापे का अच्छा सहारा है – क्रस्टोफर मोल 38- सत्य से प्यार करें और गलती को क्षमा कर दें – वाल्टेयर 39- बुद्धिमता की पुस्तक में ईमानदारी सबसे पहला अध्याय है – अज्ञात 40- हमें ऐसा कुछ नहीं करना चाहिए जो हम अपने बच्चों को करते देखने के इच्छुक नहीं है – विघ्रम यंग 41- मित्रता आनंद को दोगुना और दुख को आधा कर देती है – मिस्र कि कहावत 42- सीखने से मस्तिष्क कभी थकता नहीं –अज्ञात 43- सफलता हमेशा के लिए नहीं होती, विफलता कभी घातक नहीं होती यह तो लगे रहने की प्रवृत्ति हैं जो मायने रखती है – विंस्टन चर्चिल 44- उस व्यक्ति को आलोचना करने का अधिकार है जो सहायता करने की भावना रखता है – अब्राहम लिंकन 45- हमारी सबसे बड़ी महानता गिरने से बचने में नहीं है बल्कि हर बार गिरकर उठने में निहित है – कन्फ्यूशियस 46- अज्ञानता और विचार हीनता मानवता के विनाश के दो सबसे बड़े कारण है – जॉन टिलोटसन 47- जब भी कोई हंसने का अवसर मिले तो, “हंसे” यह एक सुलभ दवा है – लार्ड ब्रायन 48- हमारे जीवन का उस दिन अंत होना शुरू हो जाता है जिस दिन हम उन विषयों के बारे में चुप रहना शुरू कर देते हैं जो मायने रखते है – मार्टिन लूथर किंग 49- सर्वश्रेष्ठ अनमोल वचन लंबी जिंदगी का महत्व नहीं है, जितना महत्व इसकी गहनता का है – राल्फ वाल्डो एमर्सन 50- पूरा जीवन एक अनुभव है आप जितने प्रयोग करते है, उतना ही इसे बेहतर बनाते है – राल्फ वाल्डो एमर्सन 51- अगर हम विफलता से शिक्षा प्राप्त करते है तो वह सफलता ही है – मैल्कम फोर्ब्स 52- एक बुद्धिमान व्यक्ति के प्रश्न में ही आधा उत्तर छिपा रहता है – सोलोमन इब्न गेबिरोल 53- विचारशील व्यक्ति को हर जगह सम्मान मिलता है- सोफोक्लेस 54- जीवन में दुखद बात यह है कि हम बड़े तो जल्दी हो जाते हैं लेकिन समझदार देर से होते है – अज्ञात 55-अच्छा निर्णय अनुभव से प्राप्त होता है लेकिन दुर्भाग्यवश अनुभव का जन्म गलत निर्णयों से होता है – रीटा माए ब्राउन 56- खुशी केवल उन्हीं व्यक्तियों को प्राप्त होती है जो कि दूसरों को खुश करने के लिए प्रयासरत रहते है – अज्ञात 57-भविष्य केवल उनका है जो सपनों की सुंदरता में यकीन करते है – एलेअनोर रूज़वेल्ट 58- स्वयं पर विजय प्राप्त कर लेना सबसे श्रेष्ठ और महानतम विजय होती है – प्लेटो 59-हमारी पहचान हमेशा हमारे द्वारा छोड़ी गई उपलब्धियों से होती है – अमरीकी कहावत 60- यह व्यक्ति की स्वयं की सोच ही होती है जो उसे बुराइयों की ओर ले जाती है ना कि उसके दुश्मन की – बुद्ध 61-शिक्षा किसी घड़े को भरने जैसा नहीं है यह तो अग्नि प्रज्वलित करने के समान है – डब्ल्यू बी. बीट्स 62- अगर आप कदम उठाने से पहले सब सुनिश्चित करने की प्रतीक्षा करते हैं तो संभव है कि आप कभी ज्यादा कुछ कर ही न पाए – विन 63- तुम अपने मिनटों का ध्यान रखो, घंटे अपनी परवाह खुद कर लेंगे – अर्ल ऑफ चेस्टरफील्ड
Gunjesh Sharma
...प्यार में धोखा नही है धोखा तो वहाँ है जहाँ एक आत्मवान इंसान बुद्धिमान इंसान से रिस्ता जोड़ता है। आत्मवान इंसान प्रेम को भक्ति प्राथना और सत्य की तरह देखता है वही बुद्धिमान इंसान प्रेम को समय बिताने , मनोरंजन करने और आकर्षण के तौर पर देखता है फिर इस लड़ाई में कलह और धोखा निकलता है । #love #latest #life #shayari #quotes #sad #happy #popular #stories #music #nojoto #nojotohindi
English | हिंदी | ਪੰਜਾਬੀ | मराठी | తెలుగు | বাংলা | ગુજરાતી | ಕನ್ನಡ | தமிழ் | മലയാളം | اردو | ଓଡ଼ିଆ |
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited