Nojoto: Largest Storytelling Platform

विचार नदी का पानी मीठा क्यों होता है, क्योंकि वह

विचार

नदी का पानी मीठा क्यों होता है,
क्योंकि वह पानी दे सकती है।

समुद्र का पानी खारा क्यों होता है,
क्योंकि वह हमेशा लेता है।

नाले का पानी दुर्गंध भरा क्यों होता है,
क्योंकि वह रुका हुआ होता है।

यही जिंदगी है मेरे प्यारे,,,
जब तक दोगे सबको मीठे लगेंगे,
अगर लेते रहोगे तो खारे लगोगे,
और अगर रुक गए तो सबको बेकार लगोगे।
शुभ रात्रि
अल्फ़ाज़ मेरे ✍️🙏🏻🙏🏻

©Ashutosh Mishra #विचार 
नदी का पानी मीठा क्यों होता है,
क्योंकि वह सब को देता है।
समुद्र का पानी खारा क्यों होता है,
क्योंकि वह सबसे लेता है।
नाली का पानी दुर्गंध भरा क्यों होता है,
क्योंकि वह रुका हुआ होता है।
यही जिंदगी है मेरे प्यारे, Aaru वंदना .... Anjali saini R Ojha Saurav life R K Mishra " सूर्य " @gyanendra pandey Mahi Sethi Ji Neel

#विचार नदी का पानी मीठा क्यों होता है, क्योंकि वह सब को देता है। समुद्र का पानी खारा क्यों होता है, क्योंकि वह सबसे लेता है। नाली का पानी दुर्गंध भरा क्यों होता है, क्योंकि वह रुका हुआ होता है। यही जिंदगी है मेरे प्यारे, Aaru वंदना .... Anjali saini R Ojha Saurav life @R K Mishra " सूर्य " @gyanendra pandey @Mahi @Sethi Ji @Neel

2,209 Views