Nojoto: Largest Storytelling Platform
archanasingh1688
  • 340Stories
  • 868Followers
  • 19.2KLove
    55.1LacViews

Neel

महफ़िल से जब उठूँ तो, हर एक शख्स रो पड़े, मौजूद हूँ तो मेरी, ज़रूरत बनी रहे......😊😊

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
ec75b1bb58040c6e20ee1df20069b1e5

Neel

White मैं धूप की तपन सा हूँ.. तुम छाँव बन जाना,
मेरे ठिठुरते हुए सपनों के.. तुम पाँव बन जाना।

बिखर रहा हूँ मंज़िल को.. पाने की होड़ में,
जो आऊँ मैं तेरे पास.. तुम ठहराव बन जाना।

करता हूँ अपने गीत और.. गज़ल तेरी नज़र,
मेरी ज़ुबाँ से निकले शब्दों के.. तुम भाव बन जाना।

मैं एक ठहरा हुआ पत्थर हूँ.. नदिया के तीर का,
मुझसे मिलने नदी के नीर का.. तुम बहाव बन जाना।

थक सा गया हूँ शहरों की.. इस भागदौड़ में,
अपने आँचल की ठंडी छाँव ले.. तुम गाँव बन जाना।

इस दुनिया की चकाचौंध में.. बस राग-द्वेष हैं,
मुझे भिगोकर अपने प्रेम में.. तुम लगाव बन जाना।

🍁🍁🍁

©Neel
  #तुम लगाव बन जाना 🍁

#तुम लगाव बन जाना 🍁 #लव

ec75b1bb58040c6e20ee1df20069b1e5

Neel

White माना कि... दूर ही दूर से मिलेंगे हम तुम,
मगर चाहने की... इजाज़त तो है न।

नहीं है खबर... किस जनम साथ होंगे,
मेरे दिल में तेरी... इबादत तो है न। 

बंद आंखों में... यादों का बहता समंदर,
और धड़कन में तेरी... मुहब्बत तो है न। 

🍁🍁🍁

©Neel
  #मुहब्बत तो है न 🍁

#मुहब्बत तो है न 🍁 #लव

ec75b1bb58040c6e20ee1df20069b1e5

Neel

कुछ फरेब भी...दिल को सुकून देते हैं,
क्यूंकि मिला जिनसे... वो कोई गैर न थे।

🍁🍁🍁

©Neel
  फरेब 🍁

फरेब 🍁 #शायरी

ec75b1bb58040c6e20ee1df20069b1e5

Neel

White एक शाम सुरमई सी, तेरे नाम आज कर दूं,
कुछ न कहूं और होठों को, बदनाम आज कर दूं।

आँखों से बात कह दूं, पलकों को मैं झुकाकर,
एक खुशनुमा चाहत को, सरेआम आज कर दूं।

बदनाम हो न जाऊं, इश्क-ए-वफ़ा निभाकर,
कुछ न छुपाऊं, तुझ को.. सब दिल के राज़ कह दूं।

🍁🍁🍁

©Neel
  #इश्क-ए-वफ़ा 🍁

#इश्क-ए-वफ़ा 🍁 #लव

ec75b1bb58040c6e20ee1df20069b1e5

Neel

White ज़िक्र जब उनका हुआ, कुछ बोल ही न पाए हम,
आँखें झिलमिला उठीं, होठों से मुस्कुराए हम।

🍁🍁🍁

©Neel
  #मुस्कुराए हम 🍁
ec75b1bb58040c6e20ee1df20069b1e5

Neel

White मैं अक्सर हक़ जमाता हूं, तेरी तस्वीर पर अपना,
मगर क्यूं भूल जाता हूं..खुद को काबिल बनाना मैं।

🍁🍁🍁

©Neel
  #भूल जाता हूं 🍁

#भूल जाता हूं 🍁 #शायरी

ec75b1bb58040c6e20ee1df20069b1e5

Neel

White कुछ तो है जो आग सा...जल रहा मुझमें,
धूप से टुकड़े के जैसा... पल रहा मुझमें।

चाहत की डोरियों से बांध...खींच लाऊं क्या..??
मेरा बचपन जो बंद आंखों में...पिघल रहा मुझमें।

🍁🍁🍁

©Neel
  #पिघल रहा मुझमें 🍁

#पिघल रहा मुझमें 🍁 #शायरी

ec75b1bb58040c6e20ee1df20069b1e5

Neel

White 
प्रेम विरह की संगिनी, प्रेम आस विश्वास.......
प्रेम से हारा जग बैरी, हर जगह प्रेम की प्यास।।

🍁🍁🍁

©Neel
  #प्रेम विरह की संगिनी 🍁

#प्रेम विरह की संगिनी 🍁 #लव

ec75b1bb58040c6e20ee1df20069b1e5

Neel

White आँख समन्दर और... रात अंधेरों की पनाह,
तेरे इंतज़ार में, कुछ इस तरह जिया हूं मैं।

🍁🍁🍁

©Neel
  #कुछ इस तरह जिया हूं मैं 🍁

#कुछ इस तरह जिया हूं मैं 🍁 #लव

ec75b1bb58040c6e20ee1df20069b1e5

Neel

White जुबां से जो न कह सकूं, उसे आंखों में पढ़ लेना,
कभी मत पूछना फिर से, तुम्हारा प्यार कैसा था।

तेरी नजरों का करम है, जो तारे मुझसे जलते हैं,
इससे ज्यादा क्या कहूं अब, तेरा इज़हार कैसा था।

मेरे हंसने पर हंस देना, मेरे रोने पर रो देना.....
समझ लो आज तुम इससे, तेरा उद्गार कैसा था।

तेरी आंखे बता देती हैं, दर्पण से कहीं पहले....
समझ जाती हूं उस पल मैं, मेरा श्रृंगार कैसा था।

न मिलने की तमन्ना है, न गम कोई बिछड़ने का,
कहूं कैसे कि जन्मों का, तेरा इंतज़ार कैसा था।

कलम मुझ पर ही आ ठहरी, मेरी ही दास्तां कहकर,
इतनी नज्मों का दे उपहार, मेरा कलमकार कैसा था।

हृदय गहरी नदी सा था, जिसमें ठहरी थी मैं आकर,
हर तरफ प्रेम की आहट, दिल-ए-गुलज़ार कैसा था।

तेरी आंखें मेरा दर्पण, तेरे दिल में मेरी धड़कन....
इससे ज्यादा अब कहूं क्या, मेरा दिलदार कैसा था।

न गलती तब तुम्हारी थी, न मैंने ही दगा की थी.....
फिर क्या कहूं कि... वक्त का खिलवाड़ कैसा था।।

🍁🍁🍁

©Neel
  # वक्त का खिलवाड़ 🍁

# वक्त का खिलवाड़ 🍁

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile