मेरा इश्क़ उसके दुपट्टे में छन रहा है, मेरा इश्क़ उसके दुपट्टे में छुप रहा है वो झाँक रही है अपने दुपट्टे से मुझे, मेरा इश्क़ उसके दुपट्टे में पल रहा है उसने बाँध लिया है उसका दुपट्टा कमर से, मेरा इश्क़ उसके दुपट्टे में तप रहा है उसने हौले से तक लिया है मुझे, मेरा इश्क़ अब उसकी आँखों से झलक रहा है उसके दुपट्टे ने जैसे थाम लिया है दुनिया को, मेरा इश्क़ उसके दुपट्टे में साँसें भर रहा है तेरा शर्माना जान से मारेगा मुझे किसी रोज़, मेरा इश्क़ उसके दुपट्टे में छुप कर सब सुन रहा है तेरे ख़याल ने मुझे कतरा-कतरा, मेरा रोम-रोम, महका दिया है मेरा इश्क़ तेरे दुपट्टे में आहें भर रहा है तू मुझसे मेरी ये बेताबी, ये बेक़रारी का आलम न पूछ मेरे यार, मेरा इश्क़ तेरे दुपट्टे के आगोश में पिघल रहा है ©Narendra Barodiya मेरी दुपट्टे वाली माशूका ❤️🙈😍 #narendrabarodiya #Shayar #writer #nojotohindi #Love #romance #Romantic #Shayari #nazm #Staytuned