Nojoto: Largest Storytelling Platform
narendrabarodiya4324
  • 14Stories
  • 21Followers
  • 88Love
    0Views

Narendra Barodiya

Shayar ✍️ नज़्मकार ❤️ https://www.yourquote.in/narendrabarodiya

www.instagram.com/beingbarodiyanaren

  • Popular
  • Latest
  • Video
53833f81dd5a73ba272f6fe697abc80a

Narendra Barodiya

तू जो कहता है वो तू किया करे
वाजिब लगे तुझे जो तो तू जिरह करे

क़यामत क़यामत क्या है ये
तुझे चाहिए तू बस मुझे खुद से जुदा करे

तुझे देखने को तरसी हैं आँखें मेरी
जो गर हो खुदा कहीं तेरे साथ ऐसा न करे

मैं ही मैं हूँ फकत इक मेरे पास
तू कहाँ है मुझे कोई इत्तेला न करे

मेरे आशियाने को तोड़ कर बनाया है मकां
उससे कहना वो पंछियों को ऐसे रिहा न करे

दुनिया आती जाती है अपनी फ़ितरत से
"नरेंद्र" खुदा के वास्ते मोहब्बत इतनी न करे

©Narendra Barodiya नज़्म ❤️

#doubleface

नज़्म ❤️ #doubleface

53833f81dd5a73ba272f6fe697abc80a

Narendra Barodiya

कैसा बुज़दिल हूँ मैं...?, कि मोहब्बतों में
कभी मेरी शिकस्त न हुई..!
तू आते-आते आती रही जाते-जाते जाती रही,
उम्मीद मेरी पस्त न हुई..!

मैं सूखे सहरा सा तू बहते दरिया सी
तेरे छींटे तलक न मिले मुझे
यूँ तो ये खुदा की मुझ पे इनायत न हुई..!

मैं बार बार कहता रहा कौल है तेरी
तेरा आना पल दो पल की भी हलचल न हुई

मेरे महबूब की हुई ख़्वाबीदा मुझ पे इनायत,
ख़्वाब था फकत हक़ीक़त न हुई

ये ले मैं आ उलझा फिर मुझमें,
इरादतन गैर-इरादतन तेरे बर'अक्स मुझसे साज़िश न हुई..!

©Narendra Barodiya #narendrabarodiya #nazm  #Nojoto #nojotohindi
53833f81dd5a73ba272f6fe697abc80a

Narendra Barodiya

तुझसे दूर रह कर भी तकसीम नहीं होता,
यानी बा'फितरत उलझन ही हूँ मैं..!

©Narendra Barodiya #Nojoto #nojotohindi
53833f81dd5a73ba272f6fe697abc80a

Narendra Barodiya

दस्तक देता है दिल पर
रह रह कर, इरादा क्या है..?
मैं तेरे होने से भी डरता हूँ अब,
जाकर भी क्यूँ तू जाता नही
मेरे पास से, इरादा क्या है...??

मैं इत्मीनान से रहता हूँ तेरे बगैर भी,
मेरा तुझ में मुझसे ज़्यादा क्या है..?
हम से हम ही को तोड़ कर पूछते हो
हाल हमारा, इरादा क्या है..?

मेरे बदन से लिपटा रहता है इक दर्द अब,
अब दर्द भला इससे ज़्यादा क्या है..??

हर रोज़ करता है तू मुझे एक नया ज़ख्म अता
फिर मरहम लेकर भी आता है, इरादा क्या है...?

©Narendra Barodiya #narendrabarodiya #writer #Shayar  #Nojoto #nojotohindi
53833f81dd5a73ba272f6fe697abc80a

Narendra Barodiya

उसने इश्क़ का ज़िक्र किया, हदों सरहदों को तोड़ आया मैं,
सामने खड़ी थी दुनिया दीवार बनके, अहल-ए-वतन छोड़ आया मैं..!

मैं आवाज़ दे रहा था तुझे, यूँ कि तूने सुना नहीं,
तू बे'खबर यूँ भी है कि तुझे मालूम नहीं मेरा मुस्तक़बिल छोड़ आया मैं..!

तू भी ज़माने को रख ताक पे, के देख ज़माने को छोड़ आया मैं,
मैं नमाज़ों में हूँ मैं पूजा में भी हूँ,
फिर मोहब्बत की इन्तहा ये रही, के मंदिर मस्जिद को जोड़ आया मैं..!

मुझे रास आयी मोहब्बत मेरी-तेरी कुछ इस कदर,
मेरे अक्स-अक्स में तुझको निचोड़ आया मैं..!

तेरे बर'अक्स मैं बोलूं भी तो क्या बोलूं...?
दिल तुझे दे दिया, जां तुझे दे दी,
मेरी जां मेरा साया तलक तुझमें छोड़ आया मैं..!

©Narendra Barodiya #narendrabarodiya #Love #Poetry #Nojoto #nojotohindi
53833f81dd5a73ba272f6fe697abc80a

Narendra Barodiya

यार मैं ये कब कह रहा हूँ कि,
कि मेरे हक में कोई दुआ करे..!
तू मुझसे दुश्मनी निभा, तेरा बस चले तो तीर चला
तू चाहे तो ज़ुबानी हमला करे..!

मैं इश्क़ का पहला शहीद कहलाऊँगा,
तेरी नज़रें मुझसे कभी राब्ता तो करे..!

मैंने मंदिर देखे मैने मस्जिदें भी देखी,
खुदा से कहो मेरे सामने आकर मुझे हैरां करे..!

मैं गिर गिर कर उठता हूँ उठ कर फिर गिरता हूँ,
मेरा महबूब जो मिले कहीं तो कहना ऐसा न करे..!

तूने आँखों से क्या पिलाया मुझे कल रात...???
बता मुझे, के अब तलक हाल बेहाल हूँ,
भाड़ में जाये ये दुनियादारी.... मैं नाज़नीन को
अबके जमके नसीहत करूँगा आँखों पे पर्दा करे..!

©Narendra Barodiya #Nazm❤️

#narendrabarodiya #Shayar  #nazm #Nojoto #nojotohindi
53833f81dd5a73ba272f6fe697abc80a

Narendra Barodiya

मेरा मुझमें दिल नही लग रहा,
मैं मुझसे मिलने को खड़ा हूँ,
मैं तुझमें भी नही मिल रहा..!

मैं जी भरके देख रहा हूँ तुझे..!
ये मेरा कैसा जी है,
तुझे देखके भी नही भर रहा..!

मैं निहायत ही मतलबी इंसान हूँ..!
तभी मैं किसी से नही मिल रहा..!
मैंने रख दिया मेरा हाथ मेरे सीने पे,
देखो न अब मेरा दिल नही मिल रहा..!

मैं ही मैं हो गया हूँ मुझमें,
मुझे ये अच्छा नही लग रहा..!
कहीं तुम्हें जो रब मिले तो कहना,
मुझे रब भी रब नही लग रहा..!

मैं मेरी दस्तरस से टकराके लौट आता हूँ जो हर बार,
क्या कहा...?? मैं अबके हो जाऊं तुम्हारा..??
यार मेरे मुझे ये वाजिब नही लग रहा..!

©Narendra Barodiya #narendrabarodiya #writer #Shayar #nazm  #Nojoto #nojotohindi
53833f81dd5a73ba272f6fe697abc80a

Narendra Barodiya

मेरा निर्मोही हो जाना तय है
मेरा खुद में खो जाना तय है

तुम मुझे ढूंढ़ते रहो यहाँ वहाँ
मेरा खुद में खो जाना तय है

मेरा मुझ से मिलना तय है
मेरा फूल सा खिलना तय है

मेरा मुझ-सा हो जाना तय है
मेरा मुझ में हो जाना तय है

मेरा ये हो जाना तय है
मेरा वो हो जाना तय है

मेरा मेरी तेरी राहों में आना तय है
मेरा मेरी बाहों में आना तय है

©Narendra Barodiya तो मतलब मेरा सब कुछ तय है..? 🤔✍️

#AkelaMann #narendrabarodiya #Shayar  #writer #Nojoto #nojotohindi

तो मतलब मेरा सब कुछ तय है..? 🤔✍️ #AkelaMann #narendrabarodiya #Shayar #writer #nojotohindi #Poetry

53833f81dd5a73ba272f6fe697abc80a

Narendra Barodiya

शेर-ओ-ग़ज़ल-ओ नज़्मकारी का ये फ़न हमसे न पूछिये
किस बात पर हुई अनबन हमसे न पूछिये

पूछिये तो पूछिये सितमगर के सितम की इंतेहा
ये गुल ए गुलज़ार क्यों है रौशन हमसे न पूछिये

मेरी सफ़ में खड़े इन सफ़ेदपोशों को मेरा सलाम
क्या है तुझमें तेरी ये शोखियाँ क्या है तेरा हुस्न हमसे न पूछिये

अज़माईशों का ये दौर ज़रा लम्बा चलेगा
बे'रहम क्यों है मौसम में गलन हमसे न पूछिये

©Narendra Barodiya नज़्म ❤️

#AkelaMann 

#narendrabarodiya #Shayar #nazm #Mobbhat #Love #Romantic  #nojotohindi
53833f81dd5a73ba272f6fe697abc80a

Narendra Barodiya

मेरा इश्क़ उसके दुपट्टे में छन रहा है,
मेरा इश्क़ उसके दुपट्टे में छुप रहा है

वो झाँक रही है अपने दुपट्टे से मुझे,
मेरा इश्क़ उसके दुपट्टे में पल रहा है

उसने बाँध लिया है उसका दुपट्टा कमर से,
मेरा इश्क़ उसके दुपट्टे में तप रहा है

उसने हौले से तक लिया है मुझे,
मेरा इश्क़ अब उसकी आँखों से झलक रहा है
 
उसके दुपट्टे ने जैसे थाम लिया है दुनिया को,
मेरा इश्क़ उसके दुपट्टे में साँसें भर रहा है

तेरा शर्माना जान से मारेगा मुझे किसी रोज़,
मेरा इश्क़ उसके दुपट्टे में छुप कर सब सुन रहा है

तेरे ख़याल ने मुझे कतरा-कतरा, मेरा रोम-रोम,
महका दिया है मेरा इश्क़ तेरे दुपट्टे में आहें भर रहा है

तू मुझसे मेरी ये बेताबी, ये बेक़रारी का आलम न पूछ मेरे यार,
मेरा इश्क़ तेरे दुपट्टे के आगोश में पिघल रहा है

©Narendra Barodiya मेरी दुपट्टे वाली माशूका ❤️🙈😍

#narendrabarodiya #Shayar #writer #nojotohindi #Love #romance #Romantic #Shayari #nazm #Staytuned

मेरी दुपट्टे वाली माशूका ❤️🙈😍 #narendrabarodiya #Shayar #writer #nojotohindi #Love #romance #Romantic Shayari #nazm #Staytuned

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile