Nojoto: Largest Storytelling Platform

आज मन उलझा है, बवाल बहुत हैं, जवाब मिलेंगे क्या,

आज मन उलझा है, बवाल बहुत हैं,
 जवाब मिलेंगे क्या, सवाल बहुत हैं...??

वो भूल गया है - मुझे बनाकर शायद,
खुद की पहचान की - मोहताज हूँ मैं।

कि सुकून नहीं - किसकी तलाश में हूँ,
शायद किसी मासूम से सपने की - आस हूँ मैं।

मुस्कुराने की कोई वजह - समझ नहीं आती,
बीते हुए बेहतरीन लम्हों की - प्यास हूँ मैं।

खोजने बैठूँ तो - कई हिस्से निकल आते हैं,
जाने कितने किस्सों की - तलाश हूँ मैं।

गर वफ़ा है तो मुझे - मिलती क्यूँ नहीं,
ये हुकुम, इक्का, गुलाम - क्या ताश हूँ मैं।

या हूँ चातक सी बस - एक नक्षत्र की आस में,
या किसी की,मुहब्बत की - अरदास हूँ मैं ...!!!

🍁🍁🍁

©Neel
  #अरदास हूँ मैं 🍁
archanasingh1688

Neel

Silver Star
Growing Creator
streak icon3

#अरदास हूँ मैं 🍁 #कविता

2,683 Views