Find the Best अरदास Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutवाहेगुरु जी की अरदास, अरदास कर, बंजारा अरदास, इक्को अरदास,
अदनासा-
Neel
आज मन उलझा है, बवाल बहुत हैं, जवाब मिलेंगे क्या, सवाल बहुत हैं...?? वो भूल गया है - मुझे बनाकर शायद, खुद की पहचान की - मोहताज हूँ मैं। कि सुकून नहीं - किसकी तलाश में हूँ, शायद किसी मासूम से सपने की - आस हूँ मैं। मुस्कुराने की कोई वजह - समझ नहीं आती, बीते हुए बेहतरीन लम्हों की - प्यास हूँ मैं। खोजने बैठूँ तो - कई हिस्से निकल आते हैं, जाने कितने किस्सों की - तलाश हूँ मैं। गर वफ़ा है तो मुझे - मिलती क्यूँ नहीं, ये हुकुम, इक्का, गुलाम - क्या ताश हूँ मैं। या हूँ चातक सी बस - एक नक्षत्र की आस में, या किसी की,मुहब्बत की - अरदास हूँ मैं ...!!! 🍁🍁🍁 ©Neel #अरदास हूँ मैं 🍁
#अरदास हूँ मैं 🍁
read moreMamta Singh
तेरे दिल-ए-तख्त पर ताे ,मैं हीं आरूढ़ रहूँगीं जाे काेशिश भी की सत्तापलट कि ताे बारूद बनूंगी तेरी खुशियाें संग, तेरे सारे गम पर ,सिर्फ मेरा हक है तु खडूस है,या फिर कंजूस है, फिर भी इश्क मेरा ,तु हीं बेशक है नयनन में बसी बस ,तेरी छबी और दिल में बसा तेरा प्यार बस, तेरे दाे मीठे बाेल मैं चाहूँ ना माँगू टीका ,चंन्द्रहार रब के दरबार में बस तेरी अरदास है और कुछ भी ना मैं ताेसे चाहू ओ मेरे सरकार ताज-तख्त #आरज़ू #मीठीबातें #अरदास #सरकार #yqbaba #yqdidi #yqdada #
Neha Pathak
भ्रम में मत रहना कि रहमत हम करेंगे। मिलेगा तो कर्म से ही राधा रानी को जज़ हम करेंगे। ❣️🌻 "राधे-कान्हा..." 🌻❣️ #कान्हा #राधाकृष्ण #पावन_प्रेम #अरदास
❣️🌻 "राधे-कान्हा..." 🌻❣️ #कान्हा #राधाकृष्ण #पावन_प्रेम #अरदास
read moreDivyanshu Pathak
प्रेम के पन्थ में कचहरी मत लाओ। हम अगर न आयें तो तुम चले आओ। सुनो!ये ज्ञान,कर्म,और भक्ति का मार्ग है। इसे बस विषय तक मत सिमटाओ। ❣️🌻 "राधे-कान्हा..." 🌻❣️ #कान्हा #राधाकृष्ण #पावन_प्रेम #अरदास
❣️🌻 "राधे-कान्हा..." 🌻❣️ #कान्हा #राधाकृष्ण #पावन_प्रेम #अरदास
read moreDrg
उनकी आरज़ू, उनकी ‘वो’ उन्हें सुन ले, मेरी ख़्वाहिश, उनकी पुकार सुन ली जाए #पुकार #आरज़ू #longing #yqdidi #yqbaba #अरदास #sincereprayer
Drg
अरदास में शामिल कर ली तेरी हर एक बात अब खामोश रह लेते है मेरे लब और जज़्बात #अरदास #खामोश #YQbaba #YQdidi
Anita Mishra
कुछ जगहों पर पैसा चलता कुछ जगहों पर प्यार कुछ जगहों पर दोस्त हैं होते कुछ जगह रिश्तेदार कुछ जगहों पर भाई बहन हैं होते कुछ जगह परिवार जिस जगह पर कोई नहीं होता उस जगह होते भगवान 🙏🙏🙏🙏 #भगवान् #duaa #प्रार्थना #अरदास
#भगवान् #duaa #प्रार्थना #अरदास
read moreशून्य(ब्राह्मण)
ईद का पाक दिन हर मुसलमान के लिए बहुत खास होता है..ये वही दिन है जब इंसान खुदा के सबसे पास होता है...फिर क्यूं भटक गया अपने मकसद से ऐ नादान तू.. क्यों फिर है खयाल ही जहन में भी नहीं होता है ? मस्जिद में इजाजत नहीं है मगर खुदा तो हर शख्स के अन्दर समाया है उसे क्यों नहीं देख पाते हो.. क्या सोचकर तुम जोर जोर के ये नारे लगाते हो..खुदा ने कब कहा कि मुझसे डरो फिर क्यों ये धर्म के आका अल्लाह के नाम पर खौफ फैलाते हैं ? #AlvidaJumma#ईद #एक_गुज़ारिश #इल्तिज़ा #अरदास
#AlvidaJumma#ईद #एक_गुज़ारिश #इल्तिज़ा #अरदास
read moreSardar Jagjeetsingh Kalra
।जय माता दी। हे मां देश में एक विपदा आन पड़ी है। सबको इस विपदा, दुःख की इस घड़ी में पार पाने हेतु सबको मन की शक्ति देना, मन विजय करना, धीरज और धैर्य बंधे रखने, बनाए रखने की शक्ति देना। जो भी भूल हो गई, जिससे भी भूल हो गई, अपना बेटा जान कर उसे गले से लगा कर माफ़ कर दे हे मां। सब तेरे ही बच्चे है, जाने अनजाने गलतियां, भूल सबसे हो जाती है। आज किसी एक कि गलतियों की सजा पूरा देश ही नहीं, पूरी दुनियां भुगत रही है। एक यही अरदास बिनंती तेरे सामने है, हे मां किरपा मेहर, रहमत कर, कोई तो रास्ता दिखा, कोई विधि ही सही, देश को और पूरे विश्व को इस करोना रूपी वायरस जैसे भयानक और भयावह रौद्र रुप से निजात दिला हे मां। अपनी किरपा दृष्टि सभी पर बनाए रखना। जय माता दी 🙏🙏🙏 #अरदास