Nojoto: Largest Storytelling Platform

जो तुम जान छिड़कोगे, तो वो भी तुम पर जान देगी ! हम

जो तुम जान छिड़कोगे,
तो वो भी तुम पर जान देगी !
हमदम रहोगे उसके अगर,
तो पूरी जिंदगी संवार देगी !
सारी मुश्किलें हो जाएंगी रुखसत,
जब वो बस एक दहाड़ देगी !
हर दुख और दर्द को ,
तुम्हारे ज़हन से उखाड़ देगी !
देगी तुमको सहारा हर दिन,
हर पल तुम्हारा साथ देगी !
एक इशारा काफ़ी है बस,
वो दिल जान सब वार देगी !
मगर अस्तित्व जो उसका मिटाना चाहोगे,
तो मार कर ज़मीन में गाड़ देगी !
औरत कहते हैं उसको ,
जो अच्छे को अच्छा वक्त
और बुरे को काल देगी !

©Rashmi Shankar Happy Womens Day
जो तुम जान छिड़कोगे,
तो वो भी तुम पर जान देगी !
हमदम रहोगे उसके अगर,
तो पूरी जिंदगी संवार देगी !
सारी मुश्किलें हो जाएंगी रुखसत,
जब वो बस एक दहाड़ देगी !
हर दुख और दर्द को ,
तुम्हारे ज़हन से उखाड़ देगी !
देगी तुमको सहारा हर दिन,
हर पल तुम्हारा साथ देगी !
एक इशारा काफ़ी है बस,
वो दिल जान सब वार देगी !
मगर अस्तित्व जो उसका मिटाना चाहोगे,
तो मार कर ज़मीन में गाड़ देगी !
औरत कहते हैं उसको ,
जो अच्छे को अच्छा वक्त
और बुरे को काल देगी !

©Rashmi Shankar Happy Womens Day