Nojoto: Largest Storytelling Platform
rashmishankar5658
  • 246Stories
  • 1.9KFollowers
  • 7.2KLove
    33.1LacViews

Rashmi Shankar

Poetry Suks Creator Own Lover Dreamer Insta ID= rashmi_shankar_999

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
a7ea6cd0d1404f05976cc4d9bdd6c827

Rashmi Shankar

इससे रिश्ते बनाने वाले लोग 
उस से रिश्ते बनाने वाले लोग
किसी के साथ निभा नहीं पाते 
सबसे रिश्ता बनाने वाले लोग

©Rashmi Shankar #quotation
a7ea6cd0d1404f05976cc4d9bdd6c827

Rashmi Shankar

फल की चिंता न करने वाले 
कर्म कम करते हैं क्या ?

और परिणाम ना पाने वाले 
मेहनत कम करते हैं क्या ?

आराधना कम करने वाले 
समर्पण कम रखते हैं क्या ?

और ज़ाहिर ना करने वाले 
मोहब्बत कम करते हैं क्या ?

©Rashmi Shankar #traintrack
a7ea6cd0d1404f05976cc4d9bdd6c827

Rashmi Shankar

Nature Quotes दर्द अगर छुपाकर रखो, तो ही दर्द मानते हैं लोग ;
बताना अगर शुरू करो तो, लुफ्त उठाने लगते हैं !
प्रेम को खुद के अंदर रखो, तो ही प्रेम मानते हैं लोग;
जताना अगर शुरू करो, तो चरित्र दागने लगते हैं !
भावनाएं अगर दबाकर रखो, तो ही भावनाएं मानते हैं लोग
जो बतलाना शुरू करो, तो स्वांग बताने लगते हैं!
इसीलिए प्रेम हो चाहे पीड़ा, अंदर ही रखना सिख जाओ
बहना अगर शुरू करो तो, तो तमाशा बताने लगते हैं लोग
 तमाशा बताने लगते हैं लोग!!

©Rashmi Shankar #NatureQuotes
a7ea6cd0d1404f05976cc4d9bdd6c827

Rashmi Shankar

एक ये लिखता है एक वो लिखता है ।
हां वो भी लिखता है, हां ये भी लिखता है ।
फिर ये और वो दोनो बराबर क्यों नहीं लिखता है ।

ये क्यों कुछ अलग लिखता है ।
वो क्यों कुछ अलग लिखता है ।

एक वो है जो घर कर के लिखता है ।
एक वो है जो मर मर के लिखता है ।

एक वो है जो जज्बात भर के लिखता है ।
एक वो है जो खूंखार बन के लिखता है ।

फिर बोलो कैसे दोनो बराबर होंगे...

एक वो है जो नफरत करके लिखता है 
एक वो है जो मोहब्बत करके लिखता है

©Rashmi Shankar
  #snowfall
a7ea6cd0d1404f05976cc4d9bdd6c827

Rashmi Shankar

कुछ तुम रूठ गए कुछ हम रूठ गए 
फिर देखो धीरे से ज़िंदगी से कैसे छूट गए 
हां, अब तुम भी जीते हो, अब हम भी जीते हैं।
मगर वो पहले वाले हम, ना जाने कहां गुम गए 
जब हालत ने दोनो को अलग किया !
कुछ तुम टूट गए , कुछ हम टूट गए !

©Rashmi Shankar
  #Aditya&Geet
a7ea6cd0d1404f05976cc4d9bdd6c827

Rashmi Shankar

श्रृंगार तो बस यूंही किया है 
सदा इश्क तुमसे है 
काम थोड़ा सा खुद से किया है 
जड़ा इश्क तुमसे है 
जज्बात भरे हैं मुझमें सारे 
बयान करना सिर्फ तुमसे है 
आधा इश्क मैने खुद से किया है 
आधा इश्क तुमसे है ।

©Rashmi Shankar
  #bajiraomastani
a7ea6cd0d1404f05976cc4d9bdd6c827

Rashmi Shankar

एक बहुत बड़ी सीख जो मैनें 
अपनी अभी तक की जिंदगी में सीखी है की
 रिश्ते कैसे निभाए जाते हैं !
मिलने पर तो चेहरे पर मुस्कुराहट और
लहज़े में थोड़ी मिठास रखनी चाहिए
और रिश्ते अगर दूर तलक निभाने हो तो 
थोड़ी सी दूरियां भी बरकरार रखना चाहिए

©Rashmi Shankar
  #Love
a7ea6cd0d1404f05976cc4d9bdd6c827

Rashmi Shankar

एक तुम,एक मैं,और.. एक हसीन ख्वाब का पलना !
एक चाहत कि तुम आओ... एक मुराद वक्त का थमना !
और दोनों के बीच, उस अनकहे एहसास का सुलगना !
बस फिर क्या था !
एक नज़्म, एक गज़ल,एक शायरी,एक पन्ना !

©Rashmi Shankar
  #titliyan
a7ea6cd0d1404f05976cc4d9bdd6c827

Rashmi Shankar

कोई ऐसा हो, जो कहे कि...
तुम्हारी गुजारिश में तुम्हारे साथ हम हैं
तुम्हारी फरमाइश में तुम्हारे साथ हम हैं
तुम्हारी इज्जत में तुम्हारे साथ हम हैं
और जब तुम्हारी बेइज्जती हो, रुको ज़रा हम हैं

छठ का व्रत करोगी, पियरी पहनोगी, सुंदर लगोगी 
हम हैं....
क्या, 3 दिन भूखे रहना है , ठंडा पानी में उतरना है 
अरे धानी चिंता काहे करती हो, हम हैं !!
छठी मैया कृपा बरसाएगी, हमें दो से चार कर जायेगी
हम हैं!!

तुम्हारी खुशियों में तुम्हारे साथ हम हैं
तुम्हारे गम में तुम्हारे साथ हम हैं 
जिंदगी भर तुम्हारे साथ हम हैं
और जिंदगी के बाद , अरे ...
धनी चिंता काहे करती हो...
हम हैं !!

©Rashmi Shankar #Fire
a7ea6cd0d1404f05976cc4d9bdd6c827

Rashmi Shankar

चाहे गर्मी हो चाहे बरसात ,....हम हैं
चाहे दिन हो चाहे रात .....हम हैं
चाहे दूरियां हो अपरंपार.....हम हैं 
तुम्हारे हर जंग में तुम्हारे साथ .....हम हैं 

जब  खुद को टूटा हुआ पाओ .....हम हैं
जब खुद को हारा हुआ पाओ ....हम है
किसी से मत डरना , दुनिया को डराओ ....हम हैं
जाओ ज़िंदगी से लड़ जाओ.....हम हैं

ऐसा चाहिए जो कहे...
तुम्हारी खूबियों के साथ हम है
तुम्हारी खामियों के साथ हम हैं
तुम्हारे विजय के साथ हम हैं
तुम्हारी नाकामियों के साथ हम हैं

©Rashmi Shankar #Fire
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile