White यादों की करवटें बदल रहे हैं हम, हम प्यार के नगमे लिख रहे हैं ।। जुबां पे मेरे अल्फ़ाज़ ठहर गए हैं, हम दोस्त के नाम नज्में लिख रहे हैं ।। वक्त की रफ़्तार बड़ी तेजो से बह रही है, यादों को किनारे पे छोड़ चली है।। दिल चाहता है कि थोड़ा ठहेर जाए, पर वक्त है कि बड़े रफ्तार से भाग रहा है।। स्कूल की यादे बक्से में कैद कर रहे हैं, दोस्तों के संग आज खुलकर जी रहे हैं।। shraddha ©shraddha स्कूल की याद