Nojoto: Largest Storytelling Platform

चांद भी होगा तारे भी होंगे फूल चमन में प्यारे भी

चांद भी होगा 
तारे भी होंगे
फूल चमन में प्यारे भी होंगे
लेकिन हमारा दिल ना लगेगा।
भीगेगी जब-जब रात सुहानी
आग लगाएगी रुत मस्तानी 
तू ही बता कोई कैसे जिएगा।

दिल के मारो दिल के मालिक
ठोकर लगा कर चल दिएए ए ए ए..
 दिल के टुकड़े... टुकड़े करके...
मुस्कुरा के... चल दिए...!
........ #filmy #geet #jindgi

दिल के मारो दिल के मालिक
ठोकर लगा कर चल दिएए ए ए ए..
 दिल के टुकड़े टुकड़े करके मुस्कुरा के चल दिए
चांद भी होगा 
तारे भी होंगे
फूल चमन में प्यारे भी होंगे
लेकिन हमारा दिल ना लगेगा।
भीगेगी जब-जब रात सुहानी
आग लगाएगी रुत मस्तानी 
तू ही बता कोई कैसे जिएगा।

दिल के मारो दिल के मालिक
ठोकर लगा कर चल दिएए ए ए ए..
 दिल के टुकड़े... टुकड़े करके...
मुस्कुरा के... चल दिए...!
........ #filmy #geet #jindgi

दिल के मारो दिल के मालिक
ठोकर लगा कर चल दिएए ए ए ए..
 दिल के टुकड़े टुकड़े करके मुस्कुरा के चल दिए