ऐसा नहीं है कि मुझे समझ नहीं है, पर जब तुम मेरी नादानियो पर हँसते हो, मुझे खुशी होती है।। http://www.youtube.com/c/BAMBHUKUMAR Insta ID: bambhu.kumar देश पर ना जाने कौन से मुसीबत के बादल मंडरा रहे हैं। देश के आवाम को भिन्न भिन्न प्रकार से परेशान किया जा रहा है, डराया जा रहा है, और उन्हें गुमराह किया जा रहा है। पूरे देश को अलग-अलग जाति और धर्म के टुकड़ों में बांटा जा रहा है। ऐसे में देश का भविष्य क्या होगा यह तो देखने की बात होगी पर वर्तमान बेहद दर्दनाक होता जा रहा है। दिन प्रतिदिन इंसानों की कीमत गौन होती जा रही है। इंसान इंसानियत को भूल हैवान बनता जा रहा है। इंसानियत को समाज से खत्म करने की इस दौड़ में, इस चाल में, इस साजिश में, फायदा किसे हो रहा है यह देखने की बात है। हालांकि यह किसी से छुपा हुआ नहीं है। ऐसा करके जिन लोगों को फायदा हो रहा है। वह मुख्यतः देश के तथाकथित नेता और धार्मिक मुखिया है। पहले यह लोग अप्रत्यक्ष रूप से हमारे बीच द्वेष पैदा करते थे पर अब यह प्रत्यक्ष रूप से देश के नागरिकों को आपस में बांटने का काम करते हैं। इसके लिए इन्होंने एक पूरा तंत्र विकसित किया है जो इस काम में इनकी पूरी मदद करता है। एक वक्त में एक वर्ग विशेष को लाभ देकर अन्य को हानि पहुंचाने का काम किया जाता है। या यूं कहें कि आज के संदर्भ में एक को हानि पहुंचाते हुए अतिरिक्त सभी को नो लॉस नो बेनिफिट के स्थिति में रखा जाता है। कई बार इन्हें इस भ्रम में रखा जाता है कि इस एक वर्ग विशेष को छोड़कर बाकी सभी को फायदा होने वाला है। ऐसा करने से देश के किसी भी आम इंसान को फायदा नहीं होता है लेकिन बारी बारी सभी को हानी जरूर होती है। हमें बेहद सूझबूझ से काम लेना होगा। हमें इनके बहकावे से दूर हटना होगा। हमें ऐसी बातों से तौबा करना होगा, जिससे हमारे समाज में भेदभाव जन्म लेता हो। हमें ऐसी बातों से ना सिर्फ खुद को बल्कि अपने समाज के सभी लोगों को दूर रखना होगा। हमें कोई भी जाति, धर्म, क्षेत्र, नस्ल, रंग आदि के स्तर पर भेद न कर सके। "अगर हम एकजुट रहेंगे तो हमारा कोई भी कुछ नहीं बिगाड़ सकता लेकिन अगर हम व्यक्तिगत फायदा देखने लग गए निसंदेह वे अपने साजिश में कामयाब हो जाएगा और उसके बाद हमारे पास, सिवाय इसके कि दर-दर का ठोकर खाते रहें, और कोई रास्ता नहीं होगा।" तो आइए हम सब आपस में यह तय करें कि किसी भी संदर्भ में, अगर एक वर्ग विशेष को लाभ पहुंचाने की बात की जा रही है या सिर्फ एक वर्ग विशेष को हानि पहुंचाने की बात की जा रही है तो हम उसका मिलकर विरोध करेंगे। चाहे हम किसी भी जाति, धर्म, क्षेत्र, नस्ल, आदि से संबंध रखते हो। अंत में कहना चाहूंगा, हम हैं तो हमारा राष्ट्र है, हम आवाम से भारतवर्ष का निर्माण होता है। भारत का संविधान हमारे लिए सर्वोपरि है। हम इसके रक्षा और सम्मान करें। जय हिंद जय हिंदी! 🙏🙏
Bambhu Kumar (बम्भू)
Bambhu Kumar (बम्भू)
Bambhu Kumar (बम्भू)
Bambhu Kumar (बम्भू)
Bambhu Kumar (बम्भू)
Bambhu Kumar (बम्भू)
Bambhu Kumar (बम्भू)
Bambhu Kumar (बम्भू)