Nojoto: Largest Storytelling Platform

इज़हार-ऐ-मोहबत देख देख फ़ोटो पूरा दिन उसकी अपना दि

इज़हार-ऐ-मोहबत
 
देख देख फ़ोटो पूरा दिन उसकी अपना दिल न भरू हु
बताया कोण्या जाता भाई उसते कितना प्यार करू हूँ 
चांद से उसके चेहरे और उसके मृग नयना में मैं पहले ही दिन डूब गया था
ग़लत समझ बैठे कदे मन्ने इस ख़ातर इज़हार करण त भी डरूँ हुँ

भरी सभा के म्ह देख उसने मेरी नज़र रुक सी गयी थी 
देखा उसने जब मेरी आँख्यां में आँख मेरी भी झुक सी गयी थी
इख्तियार मिला नहीं अभी मुझे उसका नाम लेने का 
मिली है अभी फिर से वो नज़रे उनकी  जो ना जाने कहाँ छुप सी गयी थी
#ank rao
पाने को उसकी मोहबत ख़ुदा से ईबादत आज भी करता हूं 
दिल ही दिल में आज भी उन मदहोश नज़रों पर मरता हूँ 
अरे मेरे ये लफ्ज़ ,कलम ,शेर,शायरी उन्ही की देन हैं
मैं अपनी ये नज्म भी उन्हीं के कदमों में पेश करता हूं
#for some one special 
दुआ करो कि मेरी ईबादत खुदा के घर मे कुबूल हो जाये 
बेइंतहा मोहबत उससे मेरी जिंदगी का उसूल हो जाये 
वैसे तो अतश है बस अब उसकी मोहबत की 
अगर साथ मिल जाये उसका तो सारे ग़म भी धूल हो जाये 

नूरानी चेहरा, नशीली नज़रे और  उसका पाक़ दिल भुलाना अब आसान नहीँ है
मोहबत करने वालों को जुदा कर सके ऐसा कोई कब्रिस्तान ओर श्मशान नही है
अब रोज नज़र आना उसका जरूरी हो गया मेरे जिंदा रहने के लिए
जिन्दगी भर की ह मोहबत उससे ,एक दिन वाला अरमान नहीं है #teaLovers
इज़हार-ऐ-मोहबत
 
देख देख फ़ोटो पूरा दिन उसकी अपना दिल न भरू हु
बताया कोण्या जाता भाई उसते कितना प्यार करू हूँ 
चांद से उसके चेहरे और उसके मृग नयना में मैं पहले ही दिन डूब गया था
ग़लत समझ बैठे कदे मन्ने इस ख़ातर इज़हार करण त भी डरूँ हुँ

भरी सभा के म्ह देख उसने मेरी नज़र रुक सी गयी थी 
देखा उसने जब मेरी आँख्यां में आँख मेरी भी झुक सी गयी थी
इख्तियार मिला नहीं अभी मुझे उसका नाम लेने का 
मिली है अभी फिर से वो नज़रे उनकी  जो ना जाने कहाँ छुप सी गयी थी
#ank rao
पाने को उसकी मोहबत ख़ुदा से ईबादत आज भी करता हूं 
दिल ही दिल में आज भी उन मदहोश नज़रों पर मरता हूँ 
अरे मेरे ये लफ्ज़ ,कलम ,शेर,शायरी उन्ही की देन हैं
मैं अपनी ये नज्म भी उन्हीं के कदमों में पेश करता हूं
#for some one special 
दुआ करो कि मेरी ईबादत खुदा के घर मे कुबूल हो जाये 
बेइंतहा मोहबत उससे मेरी जिंदगी का उसूल हो जाये 
वैसे तो अतश है बस अब उसकी मोहबत की 
अगर साथ मिल जाये उसका तो सारे ग़म भी धूल हो जाये 

नूरानी चेहरा, नशीली नज़रे और  उसका पाक़ दिल भुलाना अब आसान नहीँ है
मोहबत करने वालों को जुदा कर सके ऐसा कोई कब्रिस्तान ओर श्मशान नही है
अब रोज नज़र आना उसका जरूरी हो गया मेरे जिंदा रहने के लिए
जिन्दगी भर की ह मोहबत उससे ,एक दिन वाला अरमान नहीं है #teaLovers