Nojoto: Largest Storytelling Platform
ankushrao2615
  • 54Stories
  • 128Followers
  • 302Love
    0Views

A_Blank_Voice

ना किया किसी त दगा कदे ना दिया किसी त धोखा एंड बैंड जिन्ने घनी करि वो गेर गाळ में ठोक्या

www.internationalshareef.com

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
c7cd5c4b7c7e5c71e8c604b94fbbb636

A_Blank_Voice

Home SMS status वो फ़र्श की धूल पे पड़े चंद पैरों के निशान
वो चाय के दो सूखे कप 
वो खामोश दाल के सूखे बर्तन 
वो सूखी बड़ी चाय की पत्ती से भरी बेजान छन्नी



इसका अर्थ है कि........
आज कामवाली नहीं आई 
हर बात में शायरी हो ये जरूरी नहीं

c7cd5c4b7c7e5c71e8c604b94fbbb636

A_Blank_Voice

ना जाने कब से मेरी बेवफ़ाइयो की झुठी कहानियां 
उनके दिल मे पलती रही
चिता तो अब जलेगी मेरी ,पर रुह मेरी कब से
 उनके इंतेज़ार में जलती रही 

लोगों ने भरपूर कोशिश की गिराने की निघाओं से मुझे
निगाहे फिर भी मेरी हर बार सम्भलती  रही। 

देख कर ज़माने भर के रंग भी जी ना भरा 
कि देख कर  जमाने भर का रंग जी ना भरा मेरा
ये आखे आखिरी सांस तक उनके दीदार को मचलती रहीं


#A Blank Voice #Nozoto#New#Rahat #A_Blank_Voice#Shayer
c7cd5c4b7c7e5c71e8c604b94fbbb636

A_Blank_Voice

कॉलेज आळे यार


कॉलेज आळे यार वे कतई उत्त थे 
लड़ाई अर बदमासी आळे मामले मे सारे कसूत थे

छोरी आळे मामले त सारे के सारे डरया करते 
 अर देख देख मैडमा न अपना पेटा भरया करते

जित भी मिले थे एक दूसरे न बेटा कह्या करते 
काम जब भी पड्या बड़े भाई की ढाल खड़े रह्या करते

जोड़ जोड़ के पैसा सारे पार्टी मनावे थे 
अपना न लहकोके कमीण दूसरा का खोश के खावे थे

भाई सन्नी इब भी मालण कहन त कसूता डरे स
आखिर थाना के म्ह भाई न 40 हजार भरे स
#ank rao
वो म्हारा पटवारी ठेकेदार भी बेर न कित रहन लाग गा
फ़ोन भी सारा का इब बिजी रहन लाग गा

सुगळे स सारे कई कई दिन म नहावे हैं 
पर  दोस्ती की इन महा  त भतेरी महक आवे है

वा कैंटीन आळी छत थम सारा न बुलावे है 
मिल ल्या करो भाइयो थारी बहोत याद आवे है

#A Blank Voice
c7cd5c4b7c7e5c71e8c604b94fbbb636

A_Blank_Voice

दोस्ती का एक उसूल होता है  छोड़ धर्म की मर्यादा कुछ घूट दोस्ती के चख लूँ
तू पढ़ मेरी रामायण और गीता मैं तेरी कुरान पढ़ लूँ
तू देख कुछ पवित्र श्लोक, मैं तेरी आयतों को  सँजो के रख लूँ
तू प्रार्थना कर ले मेरे ईश्वर की मैं तेरे खुदा को अपने दिल मे धर लूँ

अरे ये जाति और धर्म का धंधा तो चंद गद्दारों ने फ़ैलाया है
मोहबत करने वालों को भला कौन सा मजहब रोक पाया है 
हमशीर तेरी और बहन मेरी मे मैने कोई अंतर नही बताया है
तेरे वालिद ने भी हमेशा मेरे पिता सा प्यार जताया है 
#ank rao
सुन, तेरी नमाज और मेरी प्रार्थना को मैने कभी अलग नही जाना
रहें हमेसा एक दूजे के साथ कभी हमने धर्म की हदूद को नही माना
याद ह मुझे आज जो खाया वो तेरी माँ के हाथ का खाना  
भूल जाओगे गम जिंदगी भर के तुम सारे
कभी नेक नियत से तुम मोहबत के गलियारों में आना

इरादा नहीं मेरा की किसी के वजूद को ठेस पहुँचाऊँ मैं,
ख्वाइस बस इतनी कि जात्ति ,धर्म छोड़ सब के दिलों को मिलाऊँ मैं ,
एक है हम सब बस ये ही धर्म के ठेकेदारों को समझाऊँ मैं
छोड़ के अपने सारे उपनामों को बस एक हिंदुस्तानी कहलाऊं मैं

राम भी दोस्त हैं मेरा सलीम भी मेरे दिल में बस्ता है
देख साथ हमको मेरा ईश्वर और उसका खुदा भी हस्ता है
परवाह नही जमाने की मुझे , ये तो हर आशिक पर ताने कसता है
जरूरत पड़े तो हर धर्म का खून जान बचाता है
वरना यहाँ धर्म की लड़ाई में बहता हुआ खून भी सस्ता है । #Mind
c7cd5c4b7c7e5c71e8c604b94fbbb636

A_Blank_Voice

यारा की भाभी 

अरे हाँ तो करन दयो उसने कमीनो party भी ले लियो
ब्याह तो होण दयो भाई फेर मुँह दिखाई भी दे दियो

लोग कहवे ह छोरी अपने पति का नाम भी ना लेती
दिल तो के वा तो इब्बे msg का rply भी ना देती
#ank rao
यार भी सारे तैयार है अक भाभी उसी न बणावेंगे
अर भाई हाँ करण दे भाभी न जशन मनाते लावेंगे

मोहबत ,प्यार अर दिल-लगी त बढ़के भी जो चाही स
यार भी नु कह भाई तन्ने सबते एंडी भाभी पाई स 

अरे मान जा अब तो तेरा नाम न लिया जाता 
ओर किस तरिया कहुँ मन्ने इस्ते साफ़ कहना ना आता।
और किस तरिया कहुँ मन्ने इस्ते साफ कहना ना आता। #brokenheart
c7cd5c4b7c7e5c71e8c604b94fbbb636

A_Blank_Voice

हालात-ऐ-दिल

हुई तलब ख़्वाब मुकम्मल करने की,
हिम्मत जुटा एक और कोशिश करने की,

होती रही नाकाम हर कोशिश उसे पाने की,
पर फितरत अपनी भी नहीं दिल लगा के  भूल जाने की,
#ank rao
किसी फ़रिस्ते ने आके क्या खूब फ़रमाया ,
टूटते तारे से उसे माँगने की तरकीब को सुझाया

सोचा दुआ मेरी भी कुबूल होगी बुराई क्या ह इस बात में
रोज ही देखता हूं मैं तो टूटते हुए कई तारे रात में,

कुबूल कहां खुदा को भी मेरी खुशी और कुछ इस तरह से रूठा
ऐसी कयामत छाई की उस रात एक भी तारा ना टूटा। #UnderTheStars
c7cd5c4b7c7e5c71e8c604b94fbbb636

A_Blank_Voice

इज़हार-ऐ-मोहबत
 
देख देख फ़ोटो पूरा दिन उसकी अपना दिल न भरू हु
बताया कोण्या जाता भाई उसते कितना प्यार करू हूँ 
चांद से उसके चेहरे और उसके मृग नयना में मैं पहले ही दिन डूब गया था
ग़लत समझ बैठे कदे मन्ने इस ख़ातर इज़हार करण त भी डरूँ हुँ

भरी सभा के म्ह देख उसने मेरी नज़र रुक सी गयी थी 
देखा उसने जब मेरी आँख्यां में आँख मेरी भी झुक सी गयी थी
इख्तियार मिला नहीं अभी मुझे उसका नाम लेने का 
मिली है अभी फिर से वो नज़रे उनकी  जो ना जाने कहाँ छुप सी गयी थी
#ank rao
पाने को उसकी मोहबत ख़ुदा से ईबादत आज भी करता हूं 
दिल ही दिल में आज भी उन मदहोश नज़रों पर मरता हूँ 
अरे मेरे ये लफ्ज़ ,कलम ,शेर,शायरी उन्ही की देन हैं
मैं अपनी ये नज्म भी उन्हीं के कदमों में पेश करता हूं
#for some one special 
दुआ करो कि मेरी ईबादत खुदा के घर मे कुबूल हो जाये 
बेइंतहा मोहबत उससे मेरी जिंदगी का उसूल हो जाये 
वैसे तो अतश है बस अब उसकी मोहबत की 
अगर साथ मिल जाये उसका तो सारे ग़म भी धूल हो जाये 

नूरानी चेहरा, नशीली नज़रे और  उसका पाक़ दिल भुलाना अब आसान नहीँ है
मोहबत करने वालों को जुदा कर सके ऐसा कोई कब्रिस्तान ओर श्मशान नही है
अब रोज नज़र आना उसका जरूरी हो गया मेरे जिंदा रहने के लिए
जिन्दगी भर की ह मोहबत उससे ,एक दिन वाला अरमान नहीं है #teaLovers
c7cd5c4b7c7e5c71e8c604b94fbbb636

A_Blank_Voice

दिल प चोट भतेरी खाणी पड़े हैं कोई नु ही शायर नी बनता 
अरे जख्म देके नमक गेर दे बड़ी जालिम हो स या जनता 
ईमानदारी और महनत करके बढ़ते जाओ भाई आगे
नाम बनेगा एक दिन, नु एक दिन म नाम नही बनता

जीना है जिंदगी म तो ठोकर भी भतेरी खाणी पड़े ह 
सँभलना तो खुद ही है उरे तो सारे गिरान आळे खड़े हैं 
जब टूट जा हिम्मत तेरी अर हारन का डर सताए
कहदे अपने दुःखा त मेरे होंसले तेरा त बहोत बड़े है
#ank rao
खुद का टूट जा पर दिल किसी का दुखाइयो ना 
किसी की मजबूरी का भाई फायदा कदे उठाइयो ना
संस्कार त खराब दिखे इस्सा काम कदे नी करना 
अर गलत काम करके कदे अपने माँ बाबू के सिर न झुकाइयो ना

बड्डा ज्ञानी कोण्या मैं बस जिंदगी के तजुर्बे बताए स
छोटी सी उम्र म जिंदगी न बहोत से रंग दिखाए स 
ज पतंग चढ री स तेरी तो अनजान आदमी भी भतेरे तेरे साथ स 
दुःखा के मह तो अपने  रिस्तेदार अर दोस्त भी पराये स ।
c7cd5c4b7c7e5c71e8c604b94fbbb636

A_Blank_Voice

मजबूरियां समझू तेरी या शोक से तू दूर है 
मजबूरियां ..................या शोक से तू दूर है
तेरा ये दीवाना आज भी तेरे नाम से मसहूर है 
की तेरे नाम से मसहूर है 
#ank rao
कल तक मिलता रहा यूँ साथ जिसका
उसे अब अपनी तन्हाईयो का ही गुरूर है 
दिल भी मेरा ठुकरा दिया न मेरी महेंदी उसके काम की
आज गैर की महेंदी लगी है और गैर का सिंदूर है

सबकी खुशियाँ चाहने वाला आज खुद में ही मगरूर है 
मेरी खुशियों की चाबी आज मुझ से ही अब दूर है 
की मेरी खुशियों की चाबी मुझ से ही अब दूर है 
प्यार करना नशा ह यहाँ पर 
और नशे से अब हम दूर हैं ,  कि नशे से अब हम दूर है

खुशियां जिसकी चाही थी हमने उसी ने ग़म का पढ़ा पाठ दिया 
जीवन भर का मांगा था जिससे उसने कुछ ही पल का साथ दिया
प्रेम धागे में बंधकर वो  तड़पे थे दिन रात यूँ
कि आज उनकी खुशी की खातिर मैने धागा ही वो काट दिया 
कि धागा ही वो काट दिया
c7cd5c4b7c7e5c71e8c604b94fbbb636

A_Blank_Voice

कुछ अपने

छुपाकर घरवालों से अब इस दिल को रुलाऊँ कैसे 
आएगा वो चुप हो जा झूठ बोल कर इस दिल को मनाऊ कैसे 
मुक्कमल हुआ था जो वक़्त जीवन भर साथ रहने का
बचे हुए इस वक़्त में उसे  अब भुलाऊँ कैसे

ऐ खुदा बुलाले मुझे या कोई जीने का सहारा छोड़ दे
दर्द बहुत सह चुकी ये कलम अब इस कलम को तोड़ दे
साँसे थम गयी ओर रूह भी तडप उठी है अब उसके बिन 
या मुझको उठाले या अब मेरे उस यार को वापस मोड़ दे

मेरी नज्म को वो अब बस मेरा time pass समझ बैठा ह
मेरे कुछ लफ्ज़ो से ही वो मेरी दरयाफ्त कर बैठा है 
सारी कायनात से दूर ले जाकर मोहबत की थी  जिसे
छोड़ मोहबत मेरी आज वो उसी कायनात में उलझ बैठा है

खुदा मेरे, कभी गलती से भी न लगे उसे बददुआ मेरी
मेरे हिस्से की ख़ुशी भी देदे उसे यही ह हमेशा दुआ मेरी
सलामत रहे हमेशा मुस्कान ओर हँसी उसके चेहरे की 
मेरी आख़िरी साँस में भी मिलती रहे उसे दुआ मेरी

#A Blank Voice #HumTum
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile