कुछ पुरानी पंक्तियाँ माँ को समर्पित - 'माँ' पर विश्व में जितना लिखा हुआ है वो कम ही है और जितना और लिखा जायेगा उससे भी इस ईश्वरीय रिश्तें को कोई पूर्णतः लिख पायेगा यह संम्भव नही लगता। हमारे धर्म का-मार्ग है माँ हमारे तीर्थों का- प्रयाग है माँ हमारी पूजा का -अनुराग है माँ हमारे गीतों का -राग है माँ हमारी इच्छाओं का- त्याग है माँ हमारे फूलों का- बाग है माँ हमारे सवालों का- जवाब है माँ हमारे खेलों का- खिताब है माँ हमारे सपनों का- गुलाब है माँ हमारे अस्तित्व का- हिसाब है माँ कवि आनंद दाधीच। भारत ©Anand Dadhich #माँ #Mother #PoemOnMothers #modismother #kaviananddadhich #poetananddadhich #poetsofindia