एक छोटा सा शहर वहीँ मंद रास्ते और कुछ गिनी-चुनी गलियां जहाँ अक्सर लोग टकरा ही जाते थे ꫰ जहाँ लोग अपने नाम से नहीं अपने काम से पहचाने जाते थे ꫰ जहाँ हम गैर की मदद करने से हिचकिचाते नहीं और अपनों के लिए जान वार देते थे ꫰ वो छोटी गलियां मगर लोगों केे दिल बड़े, जहाँ हम निकलते थे जुगनू की तलाश में और पा सारा जहा लेते थे ꫰ वो रात को लाइट जाना और यारो का इकट्ठा हो जाना कुछ लड़ना, कुछ गज़ब केे खेल बनाना ꫰ ना जाने बड़े शहर में कहाँ खो गए दुनिया की भाग-दौड में ही रह गए ꫰ वो जुगनू वो खास यार वो बारिश केे बाद मिट्टी की खुशबू वो ट्यूबवैल में नहाना ꫰ कहने को कुछ ख़ास था नहीं वहां पे मगर ना जाने क्यों जन्नत थी वहां पे ꫰ कहीं रिवाज़ थे पुराने कहीं टेलिविजन नए थे, राम-राम कहके सबसे मिलना Hello-Hii केे वो ज़माने ना थे ꫰ कुछ तो था मेरे छोटे शहर में जो बड़े शहर वाले समझते कहा हैं ꫰ अपनेपन से लेकर खेतों की हरियाली तक और सुबह उठ कर सुनते चिड़ियो की चहचहाली तक ꫰ सब था मेरे उस छोटे से शहर में कोई पूछे कहाँ से हो आप : तो बड़े प्यार से कहना " जी छोटे शहर से" ꫰ छोटे शहर से . . . . . #small_town #life #love #ups #downs #zindagi #nojoto #thankyou