Nojoto: Largest Storytelling Platform

कल हम उनसे टकराएँ ,उनकी बातों में खो गए आँखें भर आ

कल हम उनसे टकराएँ ,उनकी बातों में खो गए
आँखें भर आई ,हाल -ए -दिल पूछ निकल गए 

दिल कहता  रहा  कुछ  देर  और  ठेहर  लो
पर डर था ,,,फिर  हमें  मोहब्बत  ना  हो जाए

दिल से  दिल  मिले  इक आग  ना  जल  जाए 
सूखी ज़मी पे बारिश, कोई गुल ना खिल जाए 

जैसे - तैसे  मैं  निकल गई ,ये  दिल  घबराए
आज मेरी ही  नैनों  ने  देखों  निंदिया चुरायें 

ये कैसा हाल  "Queen" इक पल में कर गए 
अब उस  सनम  को  हम  कैसे  समझाए ।।
 #squeen #life #bite_lamhe_samne_aaye 
#dill_ki_khamosh_juba#zinda_ki_kahini 
#yqquotes #didiquote #zindagi_bhagti_zindagi
कल हम उनसे टकराएँ ,उनकी बातों में खो गए
आँखें भर आई ,हाल -ए -दिल पूछ निकल गए 

दिल कहता  रहा  कुछ  देर  और  ठेहर  लो
पर डर था ,,,फिर  हमें  मोहब्बत  ना  हो जाए

दिल से  दिल  मिले  इक आग  ना  जल  जाए 
सूखी ज़मी पे बारिश, कोई गुल ना खिल जाए 

जैसे - तैसे  मैं  निकल गई ,ये  दिल  घबराए
आज मेरी ही  नैनों  ने  देखों  निंदिया चुरायें 

ये कैसा हाल  "Queen" इक पल में कर गए 
अब उस  सनम  को  हम  कैसे  समझाए ।।
 #squeen #life #bite_lamhe_samne_aaye 
#dill_ki_khamosh_juba#zinda_ki_kahini 
#yqquotes #didiquote #zindagi_bhagti_zindagi
swetakumari9595

Sweta

New Creator