ढहते मकानों में गिरती हुई दीवारों के बीच सांसें लेती है जिंदगी मासूमियत के अंदाज में.... ना आने वाले कल की परवाह किए ना सामने खड़ी मुसीबतों से रंज ओ गिला किए चमकती हुई आंखों में खिलखिलाती हुई मुस्कुराहटों में भी सांसें लेती हैं जिंदगी मासूमियत के अंदाज में.... ©Poonam #मकान #मासूमियत #सासें