Nojoto: Largest Storytelling Platform

# "समाज के लिए एक लड़की शादी से पह | Hindi Poetry

"समाज के लिए एक लड़की शादी से पहले बेटी हो सकती हैं, बहन हो सकती हैं.......
और शादी के बाद पत्नी हो सकती हैं, माँ हो सकती हैं........
लेकिन कही पे भी ये नही लिखा हुआ हैं कि वो अपने रिश्ते खुद लिख सकती हैं,
वो पत्नी या माँ अपनी मर्ज़ी से हो सकती हैं!!!!
और हाँ........
कही पे ये भी नही लिखा हुआ हैं कि वो अपनी जिन्दगी की ऊंचाई खुद तय कर सकती हैं!!!!!!"
.
.
krishnagopalverm6631

Monika verma

Silver Star
Growing Creator

"समाज के लिए एक लड़की शादी से पहले बेटी हो सकती हैं, बहन हो सकती हैं....... और शादी के बाद पत्नी हो सकती हैं, माँ हो सकती हैं........ लेकिन कही पे भी ये नही लिखा हुआ हैं कि वो अपने रिश्ते खुद लिख सकती हैं, वो पत्नी या माँ अपनी मर्ज़ी से हो सकती हैं!!!! और हाँ........ कही पे ये भी नही लिखा हुआ हैं कि वो अपनी जिन्दगी की ऊंचाई खुद तय कर सकती हैं!!!!!!" . . #Poetry #poem #poetry_love #विचार #social_poetry #Tera_khat

7,316 Views