Nojoto: Largest Storytelling Platform

दीवाना अब मुझको बना देती है आँखें। हर ग़म को मेर

दीवाना अब मुझको  बना  देती है आँखें।
हर ग़म को मेरे तो  भुला देती है आँखें ।।

है बात  सच ये अब तुमने देखा तो होगा।
खुशी है  कि ग़म ये  बता देती हैं आँखें।।

अजब  मंज़र  है  मेरे दिल की दुनिया में।
छलक कर सबकुछ जता देती हैं आँखें।।

मिले  न नज़र अब ये किसी महजबीं से।
पलके  झुका  कर  बचा  लेती हैं आँखें।।

"सानी"दूर होती नहीं उसकी सूरत मुझसे।
यादों  में   मुझको  खींच लेती  हैं आँखें।।

(Md Shaukat Ali "Saani")

©Saani
  दीवाना अब मुझको  बना  देती है आँखें।
हर ग़म को मेरे तो  भुला देती है आँखें ।।

है बात  सच ये अब तुमने देखा तो होगा।
खुशी है  कि ग़म ये  बता देती हैं आँखें।।

अजब  मंज़र  है  मेरे दिल की दुनिया में।
छलक कर सबकुछ जता देती हैं आँखें।।
treasureofhumani5355

Saani

Bronze Star
New Creator
streak icon12

दीवाना अब मुझको बना देती है आँखें। हर ग़म को मेरे तो भुला देती है आँखें ।। है बात सच ये अब तुमने देखा तो होगा। खुशी है कि ग़म ये बता देती हैं आँखें।। अजब मंज़र है मेरे दिल की दुनिया में। छलक कर सबकुछ जता देती हैं आँखें।। #Shayari #loversday

171 Views