Nojoto: Largest Storytelling Platform

कही छूट जाये न दामन तुम्हारा शीतला मईया अपने लाडले

कही छूट जाये न दामन तुम्हारा
शीतला मईया अपने लाडले को देना सहारा,
तेरे सिवा दिल में समाये न कोई,
लगन का ये दीपक बुझाए कोई,
तूही मेरी कश्ती तूही है किनारा,
शीतला मईया कही छूट जाये न दामन तुम्हारा।
शीतला मईया बड़ी भूल किया जो मैं दुनिया में आया,
मूल भी खोया और ब्याज भी गवाया,
दुनिया में मुझको न भेजना दुबारा,
शीतला मईया कही छूट जाये न दामन तुम्हारा।

©Abhyanand Gupta
  💖🌹लव यू शीतला मईया 🌹💖
#Bhakti #maa #Maa❤ #Love #love❤ #शायरी #जयमातादी

💖🌹लव यू शीतला मईया 🌹💖 #Bhakti #maa #maa❤ Love love❤ #शायरी #जयमातादी #Maa❤ #समाज

754 Views