White हर दिन एक नया सवेरा होता हैं ©P V | Hindi V

White हर दिन एक नया सवेरा होता हैं

©P V
White हर दिन एक नया सवेरा होता हैं

©P V
pv8208843894030

P V

New Creator
#myvoice हर नयी सुबह एक नया सवेरा है।
play

#myvoice हर नयी सुबह एक नया सवेरा है। #अनुभव

247 Views

एक नया सवेरा

सुरज के रोशनी के साथ
खिल उठी सारी दुनिया
दिल मेरा झुम खिल उठा
और एक नया सवेरा आया १

हरा भरा खेत खिल उठा
एक उमंग दिल मे जाग उठी
नये नये सपने साथ लेकर
फिरसे एक नया सवेरा आया २

अरमानों को अपने साथ लाये
दिल मे नया तुफान लेकर
मन से मन जोडने के लिए
हर तरफ एक नया सवेरा आया ३

©® सोमदत्त कुलकर्णी 
       गांधीधाम गुजरात

©somadatta kulkarni एक नया सवेरा
एक नया सवेरा

सुरज के रोशनी के साथ
खिल उठी सारी दुनिया
दिल मेरा झुम खिल उठा
और एक नया सवेरा आया १

हरा भरा खेत खिल उठा
एक उमंग दिल मे जाग उठी
नये नये सपने साथ लेकर
फिरसे एक नया सवेरा आया २

अरमानों को अपने साथ लाये
दिल मे नया तुफान लेकर
मन से मन जोडने के लिए
हर तरफ एक नया सवेरा आया ३

©® सोमदत्त कुलकर्णी 
       गांधीधाम गुजरात

©somadatta kulkarni एक नया सवेरा
"एक नया सवेरा हो चुका है जल्दी उठ जाइये".।

©MR VIVEK KUMAR PANDEY #एक नया सवेरा 
#MrVivekKumarPandey
"एक नया सवेरा हो चुका है जल्दी उठ जाइये".।

©MR VIVEK KUMAR PANDEY #एक नया सवेरा 
#MrVivekKumarPandey
🚩🙏सुप्रभात🙏राम🙏राम🙏🚩
पूज्य🙏आपके,अपने माता-पिता को प्रणाम
👣मात-पिता के चरणों में है चारो धाम👣
जीवन में मुस्कुराना आ गया तो यूं समझे,
जीवन सफर में हर गम को सहना आ गया।
सफर के हर गम को सहना आ गया तो,
यूं समझे जिन्दगी को अच्छे से जीना आ गया,
जिन्दगी जो जीना आ गया तो यूं समझे,
सफर जिन्दगी का आनंद से कट जायेगा। 
जीवन को फिर से मिला एक सबेरा,
किरणें धरा पर सूर्यदेव ने बिखेरा,
उम्मीदों की कलियाँ फिर से खिलेगी,
कारवां भी बढेगा मंजिल भी मिलेगी, 
डरता नहीं हिन्द का धैर्यवान अनुपम वीर कोई 
हम सबसे आगे हमसे आगे धरा पर नहीं है कोई।
पन्ना-पन्ना जुड़ते-जुड़ते सफर में चलते-चलते,
यारों मैं न जाने कब किताब बन गया,
खुद तो पढ़ने का वक्त ही नहीं मिला,
औरो ने पढ़ कर बताया मुझे जिन्दगी में तू 
"बेमिसाल"(अनुपम) बन गया।
🙏दिजिए आशीर्वाद मुझे मेरा प्रसाद🙏
   🌠🌠🌠रमेश चंद्र 🌟🌟"अनुपम"🌠🌠🌠
     🚩
    ▁▂▄▅▆▇██▇▆▅▄▂▁

©"ANUPAM"
  #एक नया सबेरा
play
rameshchandraanu2269

"ANUPAM"

New Creator

#एक नया सबेरा #Thoughts

72 Views