ये सर्द सुनहरी सुबह है, और ये सर्द सुनहरी सुबह है, और हवाओं के झोंकों सा लहलहाता दिन है इस शरद ऋतु के चुभन को आसानी से सह लेता है ये तन पर नहीं सह पाता उस चुभन को जो इस जहाँ में मेरे अपने दे जाते हैं। #Sunhari_Subh