Nojoto: Largest Storytelling Platform
kesharkashyap4244
  • 67Stories
  • 737Followers
  • 1.4KLove
    135Views

keshar kashyap

वो शब्द जो बयां नहीं कर सकता,उतार देता हूँ कागज के पन्नों पर

  • Popular
  • Latest
  • Video
f8a02c5e02a8783ec3d6447d8325af8b

keshar kashyap

कितना प्यारा सा एहसास 
है ये प्यार !
न समझ सके कोई वो अल्फाज
है ये प्यार !!

©keshar kashyap
  #febkissday
f8a02c5e02a8783ec3d6447d8325af8b

keshar kashyap

Sometimes......

sometimes I think
why there is lot of hate
why everyone has different arrogance
in this beautiful world
where should be love and peace 
faithfulness on each other,but
by the fire of hate and jealousy
we are burning
this beautiful creation of God.

©keshar kashyap sometimes I think

#Loneliness

sometimes I think #Loneliness #Life

11 Love

f8a02c5e02a8783ec3d6447d8325af8b

keshar kashyap

नई शिक्षा नीति

क्या होगा नई शिक्षा नीति से
क्या ख़त्म हो पायेगी बेरोज़गारी
क्या मिल पायेगा कोई जीने की आश
क्या नसीब हो पायेगा दो वक़्त की चैन की रोटी
क्या रुक पाएगा दर्द और आँसुओं का सैलाब

हाँ माना कि ये हो पायेगा
नई शिक्षा नीति से बढ़ेगी शिक्षा की विशिष्टता
होगा सृजनात्मक कौशलों का विकास
योग्य हो पाएँगे लोग रोजगार लेने के
दूर हो पायेगी उनकी तंगी और मुसीबतें

पर कैसे हो पायेगा ये सपना पूरा हमारा
जब शासन प्रणाली ही चौपट हो जहाँ सारा
हर मोड़ पे चोर और लुटेरे हो बैठे
हर रगो में भ्रष्टाचार हो समाया
तो कैसे कारगर होगा ये नई शिक्षा नीति
कैसे समाधान कर पायेगा उन चुनौतियों को
जिस उद्देश्य से है ये आया।। नई शिक्षा नीति

#Stars&Me

नई शिक्षा नीति #Stars&Me #बात

11 Love

f8a02c5e02a8783ec3d6447d8325af8b

keshar kashyap

कहाँ गई हमारी बुद्धि

कहाँ गई हमारी बुद्धि
कहाँ ग़ुम हो गए हमारे समझ,
बदल डाली जिस से हमने ये दुनिया
बस में कर ली हर चीज़ यहाँ की,
कितना आसान बना ली हमने ये जीवन
पर क्या फ़ायदा इन सभी का 
जब झुक गए हमारे सर 
एक सूक्ष्म वायरस के सामने,
आज टूट गए हमारे घमंड
बेकार पड़ गए हमारी हर ताकत
हार चुके हम उस से
जो शायद ख़्वाबों में भी न सोचा था हमने,
आख़िर कहाँ गई हमारी बुद्धि
कहाँ गई हमारी समझ?

केशर कश्यप #backseat
f8a02c5e02a8783ec3d6447d8325af8b

keshar kashyap

जीवन के कुछ
कड़वे सच #StarsthroughTree
f8a02c5e02a8783ec3d6447d8325af8b

keshar kashyap

वो चिराग़ मेरे हाथों में ही है
जिससे मैं प्रज्वल्लित हो सकता हूँ,
औरों को प्रज्वल्लित कर सकता हूँ,
तो क्यों खोता जा रहा हूँ मैं
उन झूठी चिरागों के पीछे
जिसकी क्षणिक प्रज्वल्लता
मेरे जीवन को अँधेर किये जा रही है। मेरे हाथों की चिराग़

#LightsInHand

मेरे हाथों की चिराग़ #LightsInHand #विचार

11 Love

f8a02c5e02a8783ec3d6447d8325af8b

keshar kashyap

इस मतलबी दुनिया में 
न जाने क्यों आजकल
ख़ामोश सा रहता हूँ अक़्सर
ख़ुद से मिल कर ही रोता हूँ,
बहुत दर्द होता है जब 
हर शख़्स पराए बन जाते हैं
जिसे मैं अपना समझता हूँ।
 #Dreams
f8a02c5e02a8783ec3d6447d8325af8b

keshar kashyap

उसकी यादें

क्यों हर लम्हें को रुला जाती है
क्यों ख़ामोश कर जाती है
जीवन के हर पलों को
न जाने क्यों वो वक़्त गुजारे हमने
जिसकी सजा आज हमें 
जिंदगी जीने की सजा सी लगने लगी है। #Light
f8a02c5e02a8783ec3d6447d8325af8b

keshar kashyap

आख़िर क्यों किया ऐसा तूने
क्यों त्याग दिया इस जहाँ को,
कौन सी ऐसी मज़बूरी रही होगी
जिसका सामना तू न कर पाया
अपने हँसी चेहरे के पीछे
हर ग़म को तूने छिपाया
कैसे भूला पाएंगें हम
तेरे हँसी चेहरे को,
तेरे प्रेरणास्रोत अभिनय को
तूने ही सिखाया 
जीवन के संघर्षों से लड़ना हमें
हर बाधाओं को चीरकर आगे बढ़ना हमें
फिर क्यों किया तूने ऐसा
आख़िर क्यों? #SushantSinghRajput
f8a02c5e02a8783ec3d6447d8325af8b

keshar kashyap

#LabourDay  वे मायुस मजदूर
छोड़ दिए गए बेसहारे
कुछ पैदल चल दिए
कुछ पशुओं जैसे लदकर
कुछ झुलसे धूप और भूख की आग में
कुछ कटे, कुछ दबे
घर जाने की चाह में
न रहा सहारा,जिसके ख़ातिर
उसने गाँव था छोड़ा

आज घर ही उसे ज़न्नत की याद दिलाया #Labour_Day  Eisha mahi Aman Verma MONIKA SINGH karam vir Brar  ricky baba

#Labour_Day Eisha mahi Aman Verma MONIKA SINGH karam vir Brar ricky baba #अनुभव #Labourday

14 Love

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile