Nojoto: Largest Storytelling Platform

इन्सान जब जिन्दगी को फूलों की सेज समझने की भूल करत

इन्सान जब जिन्दगी को फूलों की सेज समझने की
भूल करता है तो विपत्ति के समय उसे जीना कठिन
लगता है लेकिन जब वह जिन्दगी को जंग या चुनौती
समझता है तो वह हर चुनौती का खुले दिल से स्वागत
करता है और जूझते हुए आगे बढ़ता है।  दुख होता है,चुभन भी होती है उसके मन में यही होता है कि लड़ना होगा और मुझे ही लड़ना होगा। आगे बढ़ना 
ही जिन्दगी है। यही जीवन का मूल मंत्र भी।

©नागेंद्र किशोर सिंह
  # जिन्दगी इसी का नाम है।

# जिन्दगी इसी का नाम है। #विचार

24,193 Views