Nojoto: Largest Storytelling Platform

जुल्म सहे बरसों से पर यह नुमाइश नही करती जो मिले उ

जुल्म सहे बरसों से पर यह नुमाइश नही करती
जो मिले उसी में खुश है, ये कोई फरमाइश नही करती।
सब बराबर यहाँ किसी को ये सौतेला नही करती
ये मेरे वतन की मिट्टी है, किसी को मैला नही करती।
जो आये यहां ,सब को दिया इसने अपना समझ के
जगत जननी है ये अपने और पराये में फरक नही करती 
माना के कुछ ने सिला नही दिया इसकी कुर्बानी का
फिर भी ये किसी से गिला शिकवा कभी नही करती।
के अब तो बस नाम ,status और likes के
 लिए है जश्ने आज़ादी यहाँ
आजादी का दिन गुजरा नही के फिर वो 
तिरंगे वाली dp भी नही रहती।



 #independenceday #loveforcountry
जुल्म सहे बरसों से पर यह नुमाइश नही करती
जो मिले उसी में खुश है, ये कोई फरमाइश नही करती।
सब बराबर यहाँ किसी को ये सौतेला नही करती
ये मेरे वतन की मिट्टी है, किसी को मैला नही करती।
जो आये यहां ,सब को दिया इसने अपना समझ के
जगत जननी है ये अपने और पराये में फरक नही करती 
माना के कुछ ने सिला नही दिया इसकी कुर्बानी का
फिर भी ये किसी से गिला शिकवा कभी नही करती।
के अब तो बस नाम ,status और likes के
 लिए है जश्ने आज़ादी यहाँ
आजादी का दिन गुजरा नही के फिर वो 
तिरंगे वाली dp भी नही रहती।



 #independenceday #loveforcountry
vishalvaid9376

Vishal Vaid

New Creator