I am.an ambivert.
poetry lover,
loves reading books,
fitness enthusiast, And I do belwive in doing good..
955Stories
27Followers
3Love
0Views
Popular
Latest
Video
Vishal Vaid
कुछ पुराने शेर के साथ कुछ ताज़ा शेर अर्ज़ है, कोई गलती हो ज़रूर बताएं।
#yqdidi#yqbaba#bestyqhindiquotes#विशालवैद#vishalvaid#शोना#बेटी love
सिवा तेरे कोई भी दूसरा अच्छा नहीं लगता
हमारे बीच में कोई गिला अच्छा नहीं लगता
उसी के नाम से खुशियाँ उसी के नाम में बरकत
बिना बेटी के घर अपना ज़रा अच्छा नहीं लगता
Vishal Vaid
Dedicating a #testimonial to GITANJALI
Actually forgot to wish on your birthday, तो सोचा था कुछ अच्छा सा testimonial लिखता हूँ, मगर वो बन न सका, तो खैर जो खिचड़ी बनी है उसे पचा ले, जैसे तैसे,
मैने सोचा कि इस से पहले कि आपका subscription खत्म हो ( जिसके कुछ दिन पहले 15 दिन रह गए थे,तो अब काम की बात,
Wishing you a veryyyyyyyyyyyyyyyyyyyyyyy bellaaaatttteeeeeedddddddddd HAPPY BIRTHDAY 🎂🥳
MAY THE CHILD INSIDE YOU BE ALIVE AND CURIOUS ALWAYS .
कल GITANJALI ने एक बेहतरीन लेख पोस्ट किया था, उसको पढ़ते हुए मन में कई विचार आए, कई शेर याद आएं । तो सोचा आज कुछ सांझा करता हूं आप सब से। इंसान का बंटवारा सरहद, धर्म, जात, भाषा, रूप रंग आदि के आधार पर सैंकड़ों बार हुआ है मगर शायद ही कभी साहित्य का बंटवारा हुआ हो, क्योंकि साहित्य तो सब की सांझी विरासत है. ये सब लिखते हुए मन में दो विचारधाराएं समांतर चल रही है। दोनो पे बात करता हूं मगर क्योंकि आज जन्माष्टमी है तो पहले श्री कृष्ण पे बात करते है
श्रीकृष्ण के व्यक्तित्व के अनेक पहलू हैं।उनके जितने
#ਪੰਜਾਬੀ #yqpunjabi #ਯਾਦਾਂ #yqbhaji
बस ऐसे ही कभी कभी ख्याल बस , शिव कुमार बटालवी और अमृता जी को पढ़ने के बाद जैसे सारी स्कूल वाली पंजाबी एक साथ उछल उछल कर याद आ रही थी और याद आ रही थे पंजाबी टीचर जो सब से ज्यादा स्ट्रिक्ट थी , कई सालों बाद इतनी पंजाबी लिखी है तो जाहिर है गलतियां भी हुई होंगी, तो जिसको समझ आए बताने में संकोच न करे, और हां इसमें कोई बहर का इस्तेमाल नहीं है
हिंदी में अनुवाद , बहुत ज्यादा खास तो है नहीं मगर , फुरसत में ज़रूर करूंगा
#विशालवैद#vishalvaid
221 2121 1221 212
#yqdidi#bestyqhindiquotes#दाम#विशालवैद#vishalvaid#शाम#नाम#लगाम
आलोक श्रीवास्तव जी एक ग़ज़ल पढ़ी थी कई दिन पहले और उनके अशआर का ज़ायका जुबां पे तो था मगर काग़ज़ पे नही उतर रहा था...
एक छोटी सी कोशिश की है , उम्मीद है आपको पसंद आएगी