Nojoto: Largest Storytelling Platform

कुछ सूरत की शान में कहता हूं.. नाम है सूरत न्यूयॉर

कुछ सूरत की शान में कहता हूं..
नाम है सूरत न्यूयॉर्क जैसी पहचान है, 
बिंदास सूरत का पूरे विश्व में मान है।
घारी खमण लोचो यह सूरत की शान है,
डुमस और उभराट हमारे शहर की जान है।-1
डायमंड और टेक्सटाइल का बड़ा काम है,
तापी जैसी पवित्र नदी का तो यह धाम है।
कितने ही हो खास बन जाते  वो भी आम हैं,
दिउ दमन में छलकता यहाँ रोजाना जाम है।-2
जिसकी भी होती है यहाँ आने की हसरत है,
नसीब पहुंचा देता है उन्हें यह एक हकीकत है ।
सूरत को यूँ ही नहीं कहते हम सोने की मूरत है,
 खुशनसीब के लिए निकलता आने का मुहूर्त है।-3
प्यारा हमारा सूरत है , सबसे न्यारा सूरत है।

©SumitGaurav2005
  कुछ सूरत की शान में कहता हूँ..
#Surat #sumitgaurav #sumitmandhana #sumitkikalamse #nojotoquote #suratcity #nojotoapp #India #mycity #NojotoFamily

कुछ सूरत की शान में कहता हूँ.. #Surat #sumitgaurav #sumitmandhana #sumitkikalamse # #suratcity #nojotoapp #India #mycity #NojotoFamily #Knowledge

182 Views