Nojoto: Largest Storytelling Platform

उसके कानों की बलिया उससे बात करती थी कह कर यह टकर

उसके कानों की बलिया उससे बात करती थी
कह कर यह 
टकरा गई मैं गलती से ,
उसके गालो से ,
बड़ी ही बेशर्म थी 
ये गलती बार बार करती थी
उसकी मुस्कुराहट पर 
उसके नोज पिन ने मुस्कुराना सिख लिया था
उसकी खिलखलाहट पर
वह बार बार हँसती थी
अक़्सर बादलों के जैसे छुपा लिया करती थी
 उस चाँद को उसकी लटे
उसकी लटे अक़्सर 
उसकी उंगली से मुलाकात करती थी
✍️रिंकी ऊर्फ चंद्रविद्या #nipowrimo #चाँदमेराहमसफ़र 
#खुबसूरत_हो_तूम #यकदीदी #यकबाबा
उसके कानों की बलिया उससे बात करती थी
कह कर यह 
टकरा गई मैं गलती से ,
उसके गालो से ,
बड़ी ही बेशर्म थी 
ये गलती बार बार करती थी
उसकी मुस्कुराहट पर 
उसके नोज पिन ने मुस्कुराना सिख लिया था
उसकी खिलखलाहट पर
वह बार बार हँसती थी
अक़्सर बादलों के जैसे छुपा लिया करती थी
 उस चाँद को उसकी लटे
उसकी लटे अक़्सर 
उसकी उंगली से मुलाकात करती थी
✍️रिंकी ऊर्फ चंद्रविद्या #nipowrimo #चाँदमेराहमसफ़र 
#खुबसूरत_हो_तूम #यकदीदी #यकबाबा