Nojoto: Largest Storytelling Platform

कुछ अधुरे शब्द......... कुछ बातें सच्च कही, और

कुछ अधुरे शब्द.........



कुछ बातें सच्च कही, और कुछ बातें अधुरी कहा तुमने
वो लब्ज़ कुछ और थे जो पुरी न कर सकी तुमने,
बातों को यूँ मोड कर छोड़ दिया तुमने.
और हर बार उन उलझनों में सुकून खोया मैंने,
हाँ वो प्यार ही था मेरा तुमसे जो दुर जाने का डर लगा.
और खुद को इतना मजबूर किया मैनें.
सुनते रहे वो लब्ज़ जो मैने कभी कहे ही न थे......
चलो टुटे ये रिश्ते फिर इन उलझनों और शिकायतों का 
दौर भी गया जो कभी था ही नहीं अपना 
फिर उसे कैसे खो दिया मैने.............

©Radhe
  #brakup