Nojoto: Largest Storytelling Platform
rks6372567048498
  • 52Stories
  • 222Followers
  • 706Love
    14.1KViews

Radhe

जिंदगी में किसी से प्यार तभी करना जब वो आपके प्यार के काबिल हो!

  • Popular
  • Latest
  • Video
970b0493fbf8dd1edab2b3cfe4e31f9c

Radhe

ज़िंदगी देने वाले सुन तेरी दुनिया से दिल भर गया मैं यहाँ जीते जी मर गया रात कटती नहीं दिन गुज़रता नहीं ज़ख़्म ऐसा दिया है के भरता नहीं आँख वीरान है, दिल परेशान है, ग़म का सामान है जैसे जादू कोई कर गया जिंदगी देने वाले सुन... बेख़ता तूने मुझ से खुशी छीन ली ज़िंदा रखा मगर जिंदगी छीन ली कर दिया दिल का खूँ, चुप कहाँ तक रहूँ, साफ़ क्यूँ ना कहूँ तू खुशी से मेरी जल गया ज़िंदगी देने वाले सुन

©Radhe
  #Mountains
970b0493fbf8dd1edab2b3cfe4e31f9c

Radhe

बस इस जन्म में एक ही कर्ज चुकाना था मुझको,
जिस माँ ने सवांरी थी जिन्दगी मेरी, 
उस माँ को जिन्दगी भर सम्हालना था मुझको, मगर भगवान को मेरा कर्ज मुकत होना अच्छा नहीं लगा और उन्होंने माँ को ही छिन लिया!

©Radhe
  #boat
970b0493fbf8dd1edab2b3cfe4e31f9c

Radhe

उलझ सी गयी है जिन्दगी इन बालों की तरह! एक एक कर इनको सुलझाते जा रहा हूँ मै 
सब कुछ पा कर भी सबसे दूर होते जा रहा हूँ मैं!

©Radhe
  #girl
970b0493fbf8dd1edab2b3cfe4e31f9c

Radhe

सब लोग जिधर वो हैं उधर देख रहे हैं 
हम देखने वालों की नज़र देख रहे हैं 

कोई तो निकल आएगा सरबाज़-ए-मोहब्बत 
दिल देख रहे हैं वो जिगर देख रहे हैं 

कुछ देख रहे हैं दिल-ए-बिस्मिल का तड़पना 
कुछ ग़ौर से क़ातिल का हुनर देख रहे हैं 

पहले तो सुना करते थे आशिक़ की मुसीबत 
अब आँख से वो आठ पहर देख रहे हैं 

ख़त ग़ैर का पढ़ते थे जो टोका तो वो बोले 
अख़बार का परचा है ख़बर देख रहे हैं 

पढ़ पढ़ के वो दम करते हैं कुछ हाथ पर अपने 
हँस हँस के मेरे ज़ख़्म-ए-जिगर देख रहे हैं 

मैं 'दाग़' हूँ मरता हूँ इधर देखिए मुझ को 
मुँह फेर के ये आप किधर देख रहे हैं

©Radhe
  #City
970b0493fbf8dd1edab2b3cfe4e31f9c

Radhe

गलतियां तो बहुत हुई जिंदगी में
लेकिन जो गलती लोगों को पहचानने में हुई उसका नुकसान सबसे ज्यादा हुआ 
❤️‍🩹❤️‍🩹❤️‍🩹❤️‍🩹

©Radhe
  #me
970b0493fbf8dd1edab2b3cfe4e31f9c

Radhe

जब आखिरी मुलाकात हो तो......... हंस कर देख लेना मेरी जान क्या पता अगली बार तुम हमे......... कफन मे देखो और फिर मुसकुरा भी न पाओगे.....

©Radhe
  last meeting....

last meeting.... #ज़िन्दगी

970b0493fbf8dd1edab2b3cfe4e31f9c

Radhe

तेरा दर्द भरा शायरी हमें सताती है,
तेरे दिल में जो गम हों, उनसे लड़ती है।

बातें कुछ तो होती हैं, मगर दिल से गुज़रना,
वो तेरी तकलीफों को बढ़ाती ही जाती है।

रात से रिश्ता न रखा, क्योंकि ज़माने में हमेशा,
जो अकेला रहता है, उसे ही जख्म बढ़ाती है।

तुझसे दुआ नहीं करते, मगर तेरे लिए बस यही है,
तू खुश रहे इस दुनिया में, यह भी काफी होता है।

फिर भी अगर कभी दर्द हो, और जिंदगी से न टकराया जा सके,
तो हमारी शायरी तेरे साथ हैं, यहीं तेरे पास मिल जाएगी राहत की लहरों के साथ।

©Radhe
  #Rishta
970b0493fbf8dd1edab2b3cfe4e31f9c

Radhe

 BE HAPPY WITH YOUR SELF LIKE ME 


ना समझाओ मुझे दुनिया की बातें, 
तुम मुझे मुझसा ही रहने दो
क्यूँ बदलूँ मै किसी के लिए खुद को
कहती है जो दुनिया तो
दुनिया को कहने दो.
अब नहीं पडना मुझे इन नकली लोग के बातों में,
इनकी झूठे कसमें और झुठे से वादे में.
मैं हूँ जो तन्हा मुझे तन्हा ही रहने दो, 
अगर लग रहा हूँ जो बुरा तो मुझे बुरा ही रहने दो,
न समझाओ मुझे दुनिया की बातें, 
तुम मुझे मुझसा ही रहने दो!

©Radhe
  #Colors
970b0493fbf8dd1edab2b3cfe4e31f9c

Radhe

कुछ अधुरे शब्द.........



कुछ बातें सच्च कही, और कुछ बातें अधुरी कहा तुमने
वो लब्ज़ कुछ और थे जो पुरी न कर सकी तुमने,
बातों को यूँ मोड कर छोड़ दिया तुमने.
और हर बार उन उलझनों में सुकून खोया मैंने,
हाँ वो प्यार ही था मेरा तुमसे जो दुर जाने का डर लगा.
और खुद को इतना मजबूर किया मैनें.
सुनते रहे वो लब्ज़ जो मैने कभी कहे ही न थे......
चलो टुटे ये रिश्ते फिर इन उलझनों और शिकायतों का 
दौर भी गया जो कभी था ही नहीं अपना 
फिर उसे कैसे खो दिया मैने.............

©Radhe
  #brakup
970b0493fbf8dd1edab2b3cfe4e31f9c

Radhe

मोहबत को जो निभाते हैं उनको मेरा सलाम है,
और जो बीच रास्ते में छोड़ जाते हैं उनको, हुमारा ये पेगाम हैं,
वादा-ए-वफ़ा करो तो फिर खुद को फ़ना करो,
वरना खुदा के लिए किसी की ज़िंदगी ना तबाह करो

©Radhe
  #KiaraSid
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile