White खूबसूरती उस शख़्स में नहीं होती खूबसूरती सामने देख रहे शख्स की नजरों में होती है आप सामने खरे शख़्स को अपने सफेद रंग घने और काले बाल तीखे नाक शरबती आंखे शुर्ख लब शफ़्फाफ चेहरा लम्बे कद महंगे लिबास गाड़ियां और पैसों से सामने खरे शख़्स को कितनी देर मुताशिर कर पाओगे चंद मिनट, चंद घंटे, या चंद महीने आपका किरदार आपकी पहचान है और अपने किरदान के लिए किसी इंसान के सर्टिफिकेट की कोई जरूरत नहीं ©Ahmad Raza #खूबसूरती लाइफ कोट्स