Nojoto: Largest Storytelling Platform
ahmadraza3325
  • 105Stories
  • 139Followers
  • 822Love
    326Views

Ahmad Raza

  • Popular
  • Latest
  • Video
5507a7656b38885f6ceac1ad652df07b

Ahmad Raza

White नींद आंखों में खटक रही है 
रोटियां गले में अटक रही है
खामोशी अब चुभ रही है
सब्र अब बेबसी में बदल गई है
मुसीबत अब दिल को मोम से संग कर रही है
ख्वाहिशें अब दम तोड़ रही है 
खुशी किसकी मुन्तजिर रही है
लोरियां सो गई है आँखें अब भी जग रही है

©Ahmad Raza #नींद
5507a7656b38885f6ceac1ad652df07b

Ahmad Raza

White खूबसूरती उस शख़्स में नहीं होती 
खूबसूरती सामने देख रहे शख्स की नजरों में होती है
आप सामने खरे शख़्स को
अपने सफेद रंग घने और काले बाल
तीखे नाक शरबती आंखे
शुर्ख लब शफ़्फाफ चेहरा 
लम्बे कद महंगे लिबास 
गाड़ियां और पैसों से 
सामने खरे शख़्स को
 कितनी देर मुताशिर कर पाओगे 
चंद मिनट, चंद घंटे,
या चंद महीने
आपका किरदार आपकी पहचान है
और अपने किरदान के लिए 
किसी इंसान के सर्टिफिकेट की कोई जरूरत नहीं

©Ahmad Raza #खूबसूरती  लाइफ कोट्स

#खूबसूरती लाइफ कोट्स

5507a7656b38885f6ceac1ad652df07b

Ahmad Raza

White एक बार मै गिरा हूं 
मुसलसल दलदलों में धंस रहा हूं 
मुसिबत मुझ पे तारी़ है 
मै उदास हूं या कोई बिमारी है
गुनाह मुसलसल हो रहा है 
ख़ुदा का खौफ हमारे दिलों से निकल रहा है
गुनाह कर के भी दिल नहीं पिघलता 
ख़ुदा के खौफ में भी एक आंसू नहीं निकलता
दुनिया के चका चौंध में खो गया हूँ मै 
इस गुनाह के दल दल में फंस गया हूँ मै
हमारा क्लब स्याह हो गया है 
हमसे इतना गुनाह हो गया है

©Ahmad Raza #गुनाह
5507a7656b38885f6ceac1ad652df07b

Ahmad Raza

.-._.

©Ahmad Raza मैं बूढ़ा हो गया हूँ

मैं बूढ़ा हो गया हूँ #विचार

5507a7656b38885f6ceac1ad652df07b

Ahmad Raza

.-._.

©Ahmad Raza मैं बूढ़ा हो गया हूँ

मैं बूढ़ा हो गया हूँ #विचार

5507a7656b38885f6ceac1ad652df07b

Ahmad Raza

White लोग हमे चाहते हैं
हम क्या चाहते हैं 
फर्क नहीं पड़ता 
जो लोग चाहते हैं
 वोह हम करते हैं 
जो हम करते हैं
 इसी लिए
 लोग हमे चाहते हैं

©Ahmad Raza #sad_quotes
5507a7656b38885f6ceac1ad652df07b

Ahmad Raza

White रात

क्यू देर रात गए अब तक जगती हो 
तकिये पर बिखरी जुल्फें तारे को तकती हो 
इन आँखों मे सपनो को समेटी हो 
 लफ़्ज़ों को बुनती हो 
इतनी रात गए कौन सी राह तकती हो 
आँखो मे जो ख्वाब पिरोती हो 
 दिल मे दर्द के सागर रखती हो 
 देर रात गए जो आहें भर्ती हो
देखो कितने बिखरे-बिखरे लगती हो 
दर्द के सागर मे सीप के मोती सी 
आँखों मे जो रखती 
 अपने आँसू से तकिये पर जो तहरीरें लिखती हो
इतनी रात गए क्यों तारों को तकती हो 
रात हुई है अब सो भी जाओ 
अब इन तारों मे खो भी जाओ
क्यू देर रात गए अब तक जगती हो
तकिये पर बिखरी जुल्फे तारे को तकती हो ।

©Ahmad Raza #रात
5507a7656b38885f6ceac1ad652df07b

Ahmad Raza

खुशी

कई बार हमारे आस पास के लोग ऐसा भी होते हैं
 के हम बहत मुश्किल और बहत मेहनत कर के 
सब ठीक करने की कोशिस करते है
 कुछ हद तक सब ठीक होने लगत है 
लेकिन कुछ लोगों को अपनी खुशी से ज्यादा 
दूसरों की खुशी मे दिलचस्पी होती है
 लेकिन इसका हरगिज़ ये मतलब नही होता 
के दूसरों की खुशी से उन्हे खुशी मिलती है
 उन्हे तो सिर्फ ये रहता है के वोह शख्स खुश क्यो है 
और उसकी सारी मेहनत सारी कोशिशों 
को चंद बातों से तबाहो बर्बाद कर देता है 
इन सब चीजों से उसको कोई फायदा तो नही होता है 
लेकिन सामने वाले शख्स की सालों की मेहनत 
और सारी खोवाहिशों पर बहत असर होता है 

"बाल मोहन पांडे साहब का एक शेर है न"

खुल के रो लेने से दिल हल्का हो जाएगा क्या
और मुस्कुरा दूंगा तो सब आसान हो जाएगा क्या
 मैं अगर अपनी खुशी से एक दिन भी काट लुं तो 
आप लोगों का बहत नुकसान हो जाएगा क्या
~Ahmad Raza

©Ahmad Raza
  #खुशी
5507a7656b38885f6ceac1ad652df07b

Ahmad Raza

खुशी

कई बार हमारे आस पास के लोग ऐसा भी होते हैं
 के हम बहत मुश्किल और बहत मेहनत कर के 
सब ठीक करने की कोशिस करते है
 कुछ हद तक सब ठीक होने लगत है 
लेकिन कुछ लोगों को अपनी खुशी से ज्यादा 
दूसरों की खुशी मे दिलचस्पी होती है
 लेकिन इसका हरगिज़ ये मतलब नही होता 
के दूसरों की खुशी से उन्हे खुशी मिलती है
 उन्हे तो सिर्फ ये रहता है के वोह शख्स खुश क्यो है 
और उसकी सारी मेहनत सारी कोशिशों 
को चंद बातों से तबाहो बर्बाद कर देता है 
इन सब चीजों से उसको कोई फायदा तो नही होता है 
लेकिन सामने वाले शख्स की सालों की मेहनत 
और सारी खोवाहिशों पर बहत असर होता है 

"बाल मोहन पांडे साहब का एक शेर है न"

खुल के रो लेने से दिल हल्का हो जाएगा क्या
और मुस्कुरा दूंगा तो सब आसान हो जाएगा क्या
 मैं अगर अपनी खुशी से एक दिन भी काट लुं तो 
आप लोगों का बहत नुकसान हो जाएगा क्या

©Ahmad Raza
  #खुशी
5507a7656b38885f6ceac1ad652df07b

Ahmad Raza

खुशी

कई बार हमारे आस पास के लोग ऐसा भी होते हैं
 के हम बहत मुश्किल और बहत मेहनत कर के 
सब ठीक करने की कोशिस करते है
 कुछ हद तक सब ठीक होने लगत है 
लेकिन कुछ लोगों को अपनी खुशी से ज्यादा 
दूसरों की खुशी मे दिलचस्पी होती है
 लेकिन इसका हरगिज़ ये मतलब नही होता 
के दूसरों की खुशी से उन्हे खुशी मिलती है
 उन्हे तो सिर्फ ये रहता है के वोह शख्स खुश क्यो है 
और उसकी सारी मेहनत सारी कोशिशों 
को चंद बातों से तबाहो बर्बाद कर देता है 
इन सब चीजों से उसको कोई फायदा तो नही होता है 
लेकिन सामने वाले शख्स की सालों की मेहनत 
और सारी खोवाहिशों पर बहत असर होता है 

"बाल मोहन पांडे साहब का एक शेर है न"

खुल के रो लेने से दिल हल्का हो जाएगा क्या
और मुस्कुरा दूंगा तो सब आसान हो जाएगा क्या
 मैं अगर अपनी खुशी से एक दिन भी काट लुं तो 
आप लोगों का बहत नुकसान हो जाएगा क्या #खुशी
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile