Nojoto: Largest Storytelling Platform

कुछ पंक्ति लिखनी चाही है, आ

कुछ पंक्ति लिखनी चाही है, 
                      आवाज उठानी चाही है,
छिटकी एक चिंगारी को,
                         आग बनानी चाही है,
जो कांट रहे वृक्षो को ,
                       उनको राज बतानी चाही है,
फिर से वसुधा को हरियाली की चादर देनी चाही है।2
वह छाया तुमको कड़े धूप से ,
                     फिर ना कभी बचाएगी,
वह कोयल तुमको मीठे स्वर के,
                      गान न फिर सुनाएगी,
वह फल तुमको एक स्वाद भरा,
                    संसार न फिर दे पाएंगे,
जरा सोचो बिन हवाओं के,
                    हम स्वास कहाँ ले पाएंगे,
वर्षा की रिमझिम बूंदे,
                      जब तुमको नही सताएगी ,
पर दिनकर की वे किरणे ,
                      हर लम्हें पर तड़पायेगी,
जब बंजर धरती पे ,
                     ममता के अन्न न उग पाएंगे,
जरा सोचो ऐसे में ,
                      हम जीवन कहाँ बिताएंगे ,
एक नासमझी में पृथ्वी का,
                      संसार बिगड़ भी सकता है,
और कुछ करने से अपना ,
                     ये संसार संवर भी सकता है,
अपने संग के लोगो को ,
                    ये राज बतानी चाही है,
वृक्षों के जीवन की वह ,
                    सौगात बतानी चाही है,
वक़्त रहते वक़्त का ,
                    जुनून गर समझ गए,
तो फिर वसुधा को हरियाली की चादर देनी चाही है।।।2

©निष्ठा परिहार #savetreesavelife 

#Nature
कुछ पंक्ति लिखनी चाही है, 
                      आवाज उठानी चाही है,
छिटकी एक चिंगारी को,
                         आग बनानी चाही है,
जो कांट रहे वृक्षो को ,
                       उनको राज बतानी चाही है,
फिर से वसुधा को हरियाली की चादर देनी चाही है।2
वह छाया तुमको कड़े धूप से ,
                     फिर ना कभी बचाएगी,
वह कोयल तुमको मीठे स्वर के,
                      गान न फिर सुनाएगी,
वह फल तुमको एक स्वाद भरा,
                    संसार न फिर दे पाएंगे,
जरा सोचो बिन हवाओं के,
                    हम स्वास कहाँ ले पाएंगे,
वर्षा की रिमझिम बूंदे,
                      जब तुमको नही सताएगी ,
पर दिनकर की वे किरणे ,
                      हर लम्हें पर तड़पायेगी,
जब बंजर धरती पे ,
                     ममता के अन्न न उग पाएंगे,
जरा सोचो ऐसे में ,
                      हम जीवन कहाँ बिताएंगे ,
एक नासमझी में पृथ्वी का,
                      संसार बिगड़ भी सकता है,
और कुछ करने से अपना ,
                     ये संसार संवर भी सकता है,
अपने संग के लोगो को ,
                    ये राज बतानी चाही है,
वृक्षों के जीवन की वह ,
                    सौगात बतानी चाही है,
वक़्त रहते वक़्त का ,
                    जुनून गर समझ गए,
तो फिर वसुधा को हरियाली की चादर देनी चाही है।।।2

©निष्ठा परिहार #savetreesavelife 

#Nature