White चलते रिश्तो मे अगर थोड़ी सी बहस और गरमागर्मी का माहौल बनता है तों उन रिश्तों की गति ठहर जाती हैऔर कुछ वक़्त के लिए....फिर धीरे धीरे रिश्ते सामान्य हो जते है लेकिन ज़ब बात गर्मा गर्मी और गाली गलोच पर आ जाये तों आंगन मे ही दिवार उठा दीं जाती है और तब रिश्तो मे सुधार की कोई गुंजाईश नही रह जाती ©Parasram Arora रिश्तो की गति