Nojoto: Largest Storytelling Platform

इतना तो बता देते मेरी गुस्ताखी क्या थी? तुम्हे चा

इतना तो बता देते
 मेरी गुस्ताखी क्या थी?
तुम्हे चाहा खुद से भी ज्यादा
उसमे खराबी क्या थी?
हमने तो  रो कर गुजारी हैं
राते तेरी यादाें में, 
जो तुमने चाहा वो मैंने भी 
मांगी थी दुवा रब से,
उसमे गुनाही क्या थी?
एक बार कह देती 
प्यार नहीं है तुमसे ,
इसमें बेवफाई क्या थी!!!

©TILU BAGHEL
  #नोजोटो #गुस्ताखी #बेवफाई #वफा