Nojoto: Largest Storytelling Platform

लकीर ______ अधूरे को पूरा करने की कड़ी है  ये ज़ा

 लकीर
 ______

अधूरे को पूरा करने की कड़ी है 
ये ज़ाहिर करती तक़दीर है
फ़ासलों में धुंदली मगर क़रीब से साफ़ 
वजूद का सबूत और हक़ीक़त की छाप

ज़रिया, हर नज़रिए को दर्शाने का 
हुनर कोरे को आकर्षक बनाने का
चित्र बनती और चरित्र बताती 
हद सुरक्षा और सहूलियत भी दिलाती

इससे तय होती मर्यादा है 
ये दुनिया जीतने को आमादा है
आज़ाद सोच की परिभाषा है 
आगे बढ़ने की अभिलाषा है

मनीष राज

©Manish Raaj
  #लकीर