Nojoto: Largest Storytelling Platform

तेरा मेरा साथ तेरा मेरा साथ है मेरे हाथों में तेर

तेरा मेरा साथ

तेरा मेरा साथ है
मेरे हाथों में तेरा हाथ है
निगाहें मिली निगाहों से
दिल ने कहा तू मेरी खास है

तेरा मेरा साथ है
तुम हो तो कुछ बात है
तुमसे ही मेरे जज़्बात है
तुम बिन क्या मेरी पहचान है

तेरा मेरा साथ है
तुमसे जुड़ी मेरी हर बात है
तुमसे झगड़ने में भी कुछ बात है
तुम बिन जिंदगी की मेरी शाम है

तेरा मेरा साथ है
तुम हो तो एहसास है
वरना तो सब बेकार है
तुमसे ही जीवन की आस है

तेरा मेरा साथ है
मेरे हाथों में तेरा हाथ है
निगाहें मिली निगाहों से
दिल ने कहा तू मेरी खास है
..................................................
देवेश दीक्षित

©Devesh Dixit 
  #तेरा_मेरा_साथ #nojotohindipoetry
# Dr Anoop ram singh yadav pooja sharma ram singh yadav hardik Mahajan  R K Mishra " सूर्य " Lalit Saxena Puja Udeshi Shira @Aslam dasi kalaka