Nojoto: Largest Storytelling Platform

जिंदगी की सच्चाई मर जाना आसान है, जीना मुश्किल जीत

जिंदगी की सच्चाई
मर जाना आसान है, जीना मुश्किल
जीत लेना आसान है, हारना मुश्किल
दूर रहना आसान है, पास रहना मुश्किल
रुक जाना आसान है, चलते रहना मुश्किल
रिश्ते तोड़ देना आसान है, जोड़े रखना मुश्किल
दूसरों में कमी ढूंढना आसान है, खुद की मुश्किल
चित्र बनाना आसान है, उचित रंग भरना मुश्किल
जी लेना आसान है, जिंदगी को समझना मुश्किल
प्यार करना आसान है, शिद्दत से निभाना मुश्किल
धोखा देना आसान है, विश्वास कायम रखना मुश्किल
ख़्वाब देखना आसान है, हक़ीक़त में बदलना मुश्किल
ऊंचाई पर चढ़ना आसान है, जमीं से जुड़े रहना मुश्किल
बिखड़ना आसान है, रिश्तों को समेट कर रखना मुश्किल
टूट जाना आसान है, दुख में खुद को जोड़े रखना मुश्किल

©purvarth #लाइफ़
जिंदगी की सच्चाई
मर जाना आसान है, जीना मुश्किल
जीत लेना आसान है, हारना मुश्किल
दूर रहना आसान है, पास रहना मुश्किल
रुक जाना आसान है, चलते रहना मुश्किल
रिश्ते तोड़ देना आसान है, जोड़े रखना मुश्किल
दूसरों में कमी ढूंढना आसान है, खुद की मुश्किल
चित्र बनाना आसान है, उचित रंग भरना मुश्किल
जी लेना आसान है, जिंदगी को समझना मुश्किल
प्यार करना आसान है, शिद्दत से निभाना मुश्किल
धोखा देना आसान है, विश्वास कायम रखना मुश्किल
ख़्वाब देखना आसान है, हक़ीक़त में बदलना मुश्किल
ऊंचाई पर चढ़ना आसान है, जमीं से जुड़े रहना मुश्किल
बिखड़ना आसान है, रिश्तों को समेट कर रखना मुश्किल
टूट जाना आसान है, दुख में खुद को जोड़े रखना मुश्किल

©purvarth #लाइफ़