Nojoto: Largest Storytelling Platform

कौन है हम कौन हो तुम होश आएगा तो बताएंगें किस तरह

कौन है हम कौन हो तुम होश आएगा तो बताएंगें
किस तरह होते हैं मदहोश होश आएगा तो बताएँगे

अभी पूछते हो क्यों डर डर के जागते हैं हम रातों को
इश्क़ कर लीजिये फिर ख़ौफ़ खायेगा तो बताएँगे

क्यों समझते नहीं हो मेरी उदासी कीवजह
तुम्हें भी जब दर्द रुलाएगा तो बताएँगे

हमपर हंसते हो मेरे हिज़ाब लेनेपर
फिर दुनिया से मुँह छिपाओगे तो बताएँगे

तोहमतें लगाते हो हम पर जाने कैसी कैसी
तुम पर भी जब जमाना उंगलियां उठाएगा तो बताएँगें #gif #mk_monikakakodia #merelafzmerikahani #hindi #hindipoetry #gazal
#merelafzmerikahani
कौन है हम कौन हो तुम होश आएगा तो बताएंगें
किस तरह होते हैं मदहोश होश आएगा तो बताएँगे

अभी पूछते हो क्यों डर डर के जागते हैं हम रातों को
इश्क़ कर लीजिये फिर ख़ौफ़ खायेगा तो बताएँगे

क्यों समझते नहीं हो मेरी उदासी कीवजह
तुम्हें भी जब दर्द रुलाएगा तो बताएँगे

हमपर हंसते हो मेरे हिज़ाब लेनेपर
फिर दुनिया से मुँह छिपाओगे तो बताएँगे

तोहमतें लगाते हो हम पर जाने कैसी कैसी
तुम पर भी जब जमाना उंगलियां उठाएगा तो बताएँगें #gif #mk_monikakakodia #merelafzmerikahani #hindi #hindipoetry #gazal
#merelafzmerikahani