Find the Best gazal Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutlove gazal hindi, love gazal, jagjit singh ki gazal tumko dekha to yeh khayal aaya, pin by gazala shaikh attitude shayari images, jagjit singh ki gazal hindi mai,
laxman dawani
White 1222 1222 1222 1222 सितम सहकर भी तेरे तुमको अपना प्यार लिखता हूँ डुबो कर खून में अपनी कलम में यार लिखता हूँ तुम्हारे दर्द से आबाद रहता है मेरा ये दिल कभी दिल का सुकूँ तो दिल कभी लाचार लिखता हूँ फसेंगी ना कभी कश्ती जमाने के तुफानो में तुम्हे जीवन की कश्ती का में खेवनहार लिखता हूँ वही दिल है वही धड़कन मुहब्बत भी वही अपनी में अपनी धड़कनों का तुम को पहरेदार लिखता हूँ तिरी यादें सहारा है मिरी इस ज़िन्दगी का अब बिना तेरे में अपनी ज़िन्दगी दुश्वार लिखता हूँ करूँ किस पे यकीं यारा मिला जो दर्द तुमसे है मुहब्बत में इसे अपनी में अब भी हार लिखता हूँ ( लक्ष्मण दावानी ) 1/12/2016 ©laxman dawani #hindi_diwas #Love #Life #romance #Poetry #gazal #experience #poem #Poet #Knowledge
#hindi_diwas Love Life #romance Poetry #gazal #experience #poem #Poet Knowledge
read morelaxman dawani
1222 1222 122 किसी को क्या हसीनो से मिला है मिला जिसको नसीबो से मिला है किसे सुनाऊँ अपना हाले दिल ये दरद सब मह जबीनों से मिला है न देखो जख्म जो है दिल पे मेरे मिला जो भी करीबों से मिला है न कर बदनाम महफ़िल में मुझे गिला तुमको रकीबों से मिला है सलामत चाँदनी की जो चमक है सिला वो सब अंधेरो से मिला है सुलगते आँसु आँखों के दिखा दूँ ये आँसु जां नशीनों से मिला है ( लक्ष्मण दावानी ) 30/11/2016 ©laxman dawani #humantouch #Love #Life #romance #Poetry #gazal #experience #poem #Poet #Knowledge
#humantouch Love Life #romance Poetry #gazal #experience #poem #Poet Knowledge
read moreshamawritesBebaak_शमीम अख्तर
#nojotoapp #gazal #nazam #shamawritesBebaak #New #post #viral life #Like
read morelaxman dawani
221 2121 1221 212 दुश्वारियां ये दिल कि तमन्ना बदल न दे इंसान हूँ मेरा ये नजरिया बदल न दे अपना खुदा यूँ मान लिया तुझे दिल ने अब मत कर सितम यूँ इसपे वो खुदा बदल न दे कर धोखे जितने चाहे मगर बात याद रख खुदा कहीं तेरा यूँ वो मोहरा बदल न दे ज़ुल्मो सितम ये चलते नहीं देर तक कभी कर ना गुमान अब तू वो रिश्ता बदल न दे छुपा ले लाख झूठ तू परदे के पीछे अब दुआ कही किसी की वो मुद्दा बदल न दे ( लक्ष्मण दावानी ) 30/11/2016 ©laxman dawani #Ambitions #Love #Life #romance #Poetry #gazal #experience #poem #Poet #Knowledge
#Ambitions Love Life #romance Poetry #gazal #experience #poem #Poet Knowledge
read morelaxman dawani
1222 1222 122 कहाँ बच पाई है अब ये वफ़ा भी शिकायत कर रहे है बेवफा भी छलकते अश्क भी अब कह रहे है न हमको रास आई वो दुआ भी चिरागो से जला ना आशियाँ ये बनी दुश्मन मेरी अब ये हवा भी कदम तेरे चूमेंगी खुशियाँ सब चलेगी साथ तेरे ये दुआ भी न भूलेंगे कभी ज़ुल्मो सितम ये रहेगी याद हमको ये सजा भी नमी पलकों पे जो दिखने लगी है लिया इल्जाम सर पर बेवफा भी लगी है बुनने रिश्ते ज़िन्दगी अब किसी को छू सकी ना बद्दुआ भी देखा जो तुम्हे लत तेरी लगी है ले डूबी है हमें तेरी अदा भी ( लक्ष्मण दावानी ) 29/11/2016 ©laxman dawani #UskeSaath #Love #Life #romance #Poetry #gazal #experience #poem #Poet #Knowledge
#UskeSaath Love Life #romance Poetry #gazal #experience #poem #Poet Knowledge
read morelaxman dawani
White 2122 1212 22 यादें ही बस मिरा सहारा है कितना तन्हा ये दिल हमारा है नाव साहिल पे आके डूबी थी मिल सका ना हमें किनारा है बनके राहत कभी यूँ बरसो तुम की लगे क्या हंसी नज़ारा है हर सूँ बिखरी है चाँदनी मेरे दिल ने फिर चाँद को पुकारा है दर्द दिल में बहुत थे मेरे भी नज्म में दर्द को उतारा है जब किसी नेये दिल दुखाया है बनके साथी तुने सवारा है ( लक्ष्मण दावानी ) 29/11/2016 ©laxman dawani #good_night #Love #Life #romance #Poetry #gazal #experience #poem #Poet #Knowledge
#good_night Love Life #romance Poetry #gazal #experience #poem #Poet Knowledge
read morelaxman dawani
1222 1222 1222 वफाओं पर तेरी हम जां लुटा देते वही हम थे जो रोतों को हँसा देते लगे है जख्म सीने पर बहुत मेरे कभी आकर हमें मरहम लगा देते चुरा ली नींदे आँखों से मेरी तुमने लगा कर सीने से हमको सुला देते लबो पर गीत तेरे ही सजाये है छु कर इन्हें कभी तो गुनगुना देते रकीबो को सदा अपना बताते हो हमें भी तो कभी अपना बता देते झुका लेते है नजरे शर्म से अपनी कभी तो प्यास मेरी भी बुझा देते ( लक्ष्मण दावानी ) 27/11/2016 ©laxman dawani #dhoop #Love #Life #romance #Poetry #gazal #experience #poem #Poet #Knowledge
laxman dawani
White 1222 1222 1222 लगी दिल की बुझा सकता नहीं कोई मुहब्बत को मिटा सकता नहीं कोई सितम कर और ना मुझपे ऐ जाने जां यूँ दिल मुझसा लुटा सकता नहीं कोई कफ़न सर बाँध के हम आये है घर से है दम किसमे हिला सकता नहीं कोई कलाकारी नहीं आती फरेबों की मगर हमको दिखा सकता नहीं कोई मुहब्ब्बत से जहर पी जाऊँ ख़ुशी से यूँ नफरत से पिला सकता नहीं कोई बहुत गुरूर है अपनी निगाहों पर मिला हमसे हटा सकता नहीं कोई ( लक्ष्मण दावानी ) 26/11/2016 ©laxman dawani #Tulips #Love #Life #romance #Poetry #gazal #experience #poem #Poet #Knowledge
laxman dawani
Unsplash 2122 1212 22 रस्मे उल्फत तो कुछ निभाओ तुम अपने आगोश में सुलाओ तुम प्यास बुझती नहीं मेरे दिल की अपने नज़रो से अब पिलाओ तुम ठहरे है जो लबो पे अफसाने उनको अपनी जुबाँ पे लाओ तुम रातें तन्हाई में गुजरती है इन्हें आकर रंगी बनाओ तुम कब तलक तरसूँ तुझको पाने को आके हम को गले लगाओ तुम राज जितने छुपाये है तुमने आके हमको यहाँ बताओ तुम नजरे नज़रो से ना मिलाओ तुम अब न मेरे करीब आओ तुम ( लक्ष्मण दावानी ) 26/11/2016 ©laxman dawani #leafbook #Love #Life #romance #Poetry #gazal #experience #poem #Poet #Knowledge
laxman dawani
Unsplash 1222 1222 1222 1222 न मेरा दिल संभालता है न मेरा दम निकलता है जहर पी कर जुदाई का मेरा ये दिल बिखरता है उजागर कर देता है राज ये अपनी मुहब्बत के मुहब्बत में तिरी जब भी मेरा ये दिल धड़कता है तिरी परवाह खुदगर्जी है मेरी इस मुहब्बत की यही बातें ये दिल कहने से अब भी तुमसे डरता है तेरी ख़ुशी से चलती है मेरी धड़कन यहाँ दिल की उदासी देखुँ चहरे पर तेरे तो दिल दहलता है हमेशा के लिये खामोश हो जाएँगे हम इक दिन बड़ी मुश्किल से अब दिन रात मेरा भी गुजरता है तेरी नाराजगी वाजिब है ऐ जाने जिगर मेरे मगर तेरे ही दम पर तो मेरा ये दिल संवरता है ( लक्ष्मण दावानी ) 25/11/2016 ©laxman dawani #lovelife #Love #Life #romance #Poetry #gazal #experience #poem #Poet #Knowledge