Find the Best gazal Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutlove gazal hindi, love gazal, jagjit singh ki gazal tumko dekha to yeh khayal aaya, pin by gazala shaikh attitude shayari images, jagjit singh ki gazal hindi mai,
laxman dawani
1222 1222 122 हमारे चश्म जो पुरनम हुये है जुदाई में तेरी हमदम हुये है मिले है दर्द जो भी मोहब्बत के यहाँ पर कब किसी के कम हुये है जिसे चाहा उसी ने ठोकरें दी जहाँ के जुल्म भी हरदम हुये है सहे है ज़ख्म हँसकर दिल पे मैंने सितमगर के सितम क्या कम हुये है मिला कब साथ हमको रौशनी का जला के खुद को हम पूनम हुये है अज़ल जब ज़िन्दगी का आ गया ये तभी दिलबर के घर मातम हुये है ( लक्ष्मण दावानी ✍ ) 20/1/2017 ©laxman dawani #hangout #Love #Life #romance #Poetry #gazal #experience #poem #Poet #Knowledge
The Unstoppablethoughts
White सूरत से नहीं सीरत से प्यार कर बैठा हूँ हरकतो में उसकी आवाज़ से प्यार कर बैठा हूँ यूँ प्यार हैं मुझें उसकी आहटो से शबों के किस्से अब सहर में कर बैठा हूँ मुस्कुराती हैं जब वो हसीं रुखसाऱ से जुल्फों में उसकी रातों के साये देख बैठा हूँ यूँ तो घबराता हूँ मैं, दिल्लगी करने से मगर उसको अब धड़कने नज़र कर बैठा हूँ आईने में होता हूँ तो नज़रे चुराता हूँ आफ़ताब की रोशनी में जैसे जुगनू देख बैठा हूँ — Kumar✍️ ©The Unstoppablethoughts #love_qoutes #Nojoto #nojotowriters #nojotoLove #nojotopoetry #gazal #nojotourdu #nojotohindi #the_unstoppablethoughts Pushpvritiya Shikha Sharma Annu Sharma Amita Tiwari Priya Gour
#love_qoutes #nojotowriters #nojotoLove #nojotopoetry #gazal #nojotourdu #nojotohindi #the_unstoppablethoughts Pushpvritiya Shikha Sharma Annu Sharma Amita Tiwari Priya Gour
read moreIrfan Saeed
परिंदा हूं उजाड़ोगे , मिटाओगे खुदा जाने मगर दिल नही सय्याद का आजाद करने को इरफान" किसी गैर से ही क्या तलब करें मेरे मस्कन का मुखबिर है मुझे बर्बाद करने को ©Irfan Saeed परिंदा हूं उजाड़ोगे , मिटाओगे खुदा जाने मगर दिल नही सय्याद का आजाद करने को इरफान" किसी गैर से ही क्या तलब करें मेरे मस्कन का मुखबिर है मुझे बर्बाद करने को #SAD #sadShayari #gazal
परिंदा हूं उजाड़ोगे , मिटाओगे खुदा जाने मगर दिल नही सय्याद का आजाद करने को इरफान" किसी गैर से ही क्या तलब करें मेरे मस्कन का मुखबिर है मुझे बर्बाद करने को #SAD #sadShayari #gazal
read morelaxman dawani
122 122 122 122 न ढूंढो मुझे अपने परछाइयों में बसा हूँ तेरे दिल कि गहराइयों में गुजरती रही साय ज़ुल्फो में मेरी तेरे हुस्न की यार रानाइयों में अहद इश्क का कर गया गर्क उल्फत सितम सहते है हम ये तन्हाइयों में जलाया मुझे मेरे अपनों ने ही था कहाँ दम चिरागों की रोशनाइयों में सबा कह रही दास्ताँ दर्द की अब रही गूँजती आहें शहनाइयों में छुपा बैठे है सीने में दर्दे उल्फत कभी सुन ले आकर ये चौपाइयों में ( लक्ष्मण दावानी ✍ ) 19/1/2017 अहद - प्रतिज्ञा सबा - ठंडी हवा ©laxman dawani #paper #Love #Life #romance #Poetry #gazal #experience #poem #Poet #Knowledge
laxman dawani
1222 1222 1222 2 नई दुल्हन सि हमको वो सजी लगती है गुलाबों की महकती पाँखुड़ी लगती है करो ना प्यार से इन्कार अब तुम भी बिना तेरे ये हर ख़ुशी बुरी लगती है गुजर सकती नहीं ये जिन्द बिन तेरे मुझे ये ज़िन्दगी अपनी थमी लगती है टिकी है नज़रें हमपे अब जमाने की जहाँ देखो वहीँ नज़रे घिरी लगती है सभी करते बातें यहाँ मुहब्बत की जुबाँ से उनके ये बातें बनी लगती है न कर वादे वफ़ा की बातें अब हमसे ये बातें अब हमें मीठी छुरी लगती है करूँ जो कोशिशें समझाने की उनको मिरी हर बात उन्हें क्यों बुरी लगती है ( लक्ष्मण दावानी ✍ ) 18/1/2017 ©laxman dawani #Morningvibes #Love #Life #romance #Poetry #gazal #experience #poem #Poet #Knowledge
#Morningvibes Love Life #romance Poetry #gazal #experience #poem #Poet Knowledge
read moreThe Unstoppablethoughts
White "खुमार-ए-इश्क़" के नशे में हूँ कोई बतलाए उसे मैं नशे में हूँ मै तुम औऱ "महफ़िल-ए-मयखाना" छलकने दो जाम जरा मैं नशे में हूँ रुसवा करता हैं "मोहब्बत" मिरि तन्हा ना कर मुझें मैं नशे में हूँ उसे जाना हैं तो "इजाजत" हैं उसे ऐ-साँसों ज़रा ठहरो मैं नशे में हूँ — Kumar✍️ ©The Unstoppable thoughts #Sad_Status #Nojoto #nojotowriters #nojotohindi #poem #gazal #NojotoTrending #the_unstoppablethoughts Pushpvritiya
#Sad_Status #nojotowriters #nojotohindi #poem #gazal #NojotoTrending #the_unstoppablethoughts Pushpvritiya
read moreKamal Kant
मैं अब कसमें झूटी खाने लगा हूँ तुम्हारे रंग हो अपनाने लगा हूँ जिससे भी मिलता हूँ गले लगता हूँ बेवफ़ाई की रस्में निभाने लगा हूँ मैंने भी बना ली है एक सहेली ख़ास उसको सारी बातें बतलाने लगा हूँ एक लड़की कर बैठी है इश्क़ मुझसे उसे छोड़ने की तैयारी में लगा हूँ मगर इस दिल का क्या करूँ मानता नहीं अब इसको भी बुरा बनाने में लगा हूँ ©Kamal Kant #walkalone #Shayari #Shayar #gazal #Feeling #thought #alone sad poetry
बिमल तिवारी “आत्मबोध”
White ऋतुओं में जब शिशिर का ठौर आने लगे आम्रकुंज में आम्र वृक्ष पर बौर आने लगे चुप हो गया जंगल का बादशाह जब से तब गीदड़ों के बोल भी और आने लगे पुरखे जिनके सोते आ रहे हैं जमीं पे उनके नवासों के भी अब दौर आने लगे छुप गया चांद जब बदली की ओंट में आसमान में फिर तारों संग सौर आने लगे मुनासिब ना समझा मिलना मै जिनसे हुज़ूर उनके चेहरे अब ग़ौर आने लगे ©बिमल तिवारी “आत्मबोध” #Thinking #gazal
laxman dawani
1222 1222 1222 1222 चमन वीरान है दिल का , मिरे तुम आके महकाना तरसती है निगाहें दीद को तुम आके दे जाना लगी है यूँ नज़र मेरी मुहब्बत पर ज़माने की मुझे कहते है दुनियाँ मैं में हूँ खुद से ही बैगाना तिरी चाहत में फिरता हूँ जहाँ की ठोकरें खाकर कहाँ तक ठोकरें हम खायें अब आकर ये समझाना गुजारूँ कैसे मैं ये ज़िन्दगी बिन तेरे तन्हा अब तरीका जीने का हमको कभी आकर ये बतलाना बहा कर आँसु तुमने भी कही थी बात ये हमको जमाना चाहे ठुकराये मगर तुम ना यूँ ठुकराना तड़फती रूह को तुम और तड़फाओ न जाने जां तिरे कदमो में ही है आज भी तेरा ये परवाना ( लक्ष्मण दावानी ✍ ) 18/1/2017 ©laxman dawani #Lights #Love #Life #romance #Poetry #gazal #experience #poem #Poet #Knowledge
The Unstoppablethoughts
White मै ख़ुद कहता हूँ मैं ने ही समझा नहीं तूने समझा हैं तो मैं भी कुसूरवार नहीं चेहरा कभी आँखों से ओझल ना हुआ कहता हैं तू मिरा अब वो तलबगार नहीं खुमार-ए-इश्क़ में ख़ुदा दिखा ना-इंसा जिसके लबों पर मिरा वो अब नाम नहीं मिरे छत का क़मर अब फीका-सा लगे ग़र लफ्ज़ो में उसके वो जज़्बात नहीं फ़ना हो गया आशिक़ मोहब्बत में कुमार सुना हैं शायरों के बस की वो बात नहीं — Kumar✍️ ©The Unstoppable thoughts #Thinking #Nojoto #nojotowriters #nojotohindi #poem #Poetry #gazal #sadpoetry
#Thinking #nojotowriters #nojotohindi #poem Poetry #gazal #sadpoetry
read more