Nojoto: Largest Storytelling Platform

White उसकी मोहब्बत से ख़ुद को आज़ाद कर सकती हूॅं म

White उसकी मोहब्बत से ख़ुद को आज़ाद कर सकती हूॅं मैं,
अगर वो चाहता है ।

अपनी मोहब्बत से भी इन्कार कर सकती हूॅं मैं,
अगर वो चाहता है ।

उसकी ख़ुशी की ख़ातिर उस से दूर भी जा सकती हूॅं मैं,
अगर वो चाहता है।

 बस इक बार समझ आ जाए मुझे कि मुझे आख़िर करना क्या है,
और आख़िर वो मुझ से क्या चाहता है।

#bas yunhi ek khayaal .......

©Sh@kila Niy@z
  #basekkhayaal #basyunhi 
#Dil 
#mohabbat  #Dooriyan 
#nojotohindi 
#Quotes 
#22may