White शेर किसी से इश्क एक बार होता है, टूट कर चाहना, मतलब एक शक्स तन्हाईयों में बहुत रोता है। रोकर अपनी दिल को समझा लेता है, हर कोई इश्क को पाकर, इश्क से जुदा होता है।। जिस इश्क को धरती पर मिलन मंजूर नहीं। उस अमर इश्क के लिए खुदा का द्वार खुला होता है!!! लेखक: विजय सर जी ©शायर विजय सर जी #ishk शेरो शायरी