Nojoto: Largest Storytelling Platform
vijaykumar3692
  • 88Stories
  • 14Followers
  • 1.1KLove
    1.9KViews

शायर विजय सर जी

  • Popular
  • Latest
  • Video
12ab4b72d67ba6fd31e157fbb374774f

शायर विजय सर जी

White आसमानों में टूटती तारो से देखकर, 
भी मैं तुम्हें ही माँगता हूँ। 

एक शायरी इस कदर 
एक तुम, एक मैं  एक शहर  तारों - सा सजाया गया, 
एक शुनसान -सी शाम, एक मोहब्बत की जाम, 
तेरी नजरों - सा  पिलाया गया। 
इतनी हंसी हो तुम, इश्क कि किरदार में,
तुझे पाकर भी, ख़ुशी के आँसू 
 मुझे रूलाया गया !! 
लेखक : विजय सर जी

©शायर विजय सर जी #Couple शायरी

#Couple शायरी

12ab4b72d67ba6fd31e157fbb374774f

शायर विजय सर जी

जिंदगी में कहीं कुछ  सिखने को मिलता 
है तो वो सिर्फ़ 
प्रकृति कि रचनात्मक से। 
जहाँ अंजान - सी एक ताजी हवा, 
जिस्म से लेकर रूह तक छू लेता है।। 
ऐसा लगता है, प्रकृति प्रेम का सही उदाहरण
है।। 

लेखक : विजय सर जी

©शायर विजय सर जी #Hum  प्रेरणादायक मोटिवेशनल कोट्स

#Hum प्रेरणादायक मोटिवेशनल कोट्स

12ab4b72d67ba6fd31e157fbb374774f

शायर विजय सर जी

शेर 
मोहब्बत के बाद, मोहब्बत नहीं होता, 
दिल के बदले, दिल पर वार नहीं होता। 
चाहत से भी चाहत होती है, खुदा का , 
हर बार इश्क में हार नहीं होता।। 
लेखक : विजय सर जी

©शायर विजय सर जी #Flower  लव शायरी

#Flower लव शायरी

12ab4b72d67ba6fd31e157fbb374774f

शायर विजय सर जी

White शेर 

तेरी साथ , मेरी जिंदगी कि किताब में, 
उम्र भर के लिए नहीं लिखा! (रब ने) 
पर मैं इतना खुश हूँ, कि 
मेरी जिंदगी के किताब में, 
कुछ पन्ने तेरे नाम से सजाया है।। (रब ने) 

Good morning🥱🌞

©शायर विजय सर जी #GoodMorning  लव शायरी

#GoodMorning लव शायरी

12ab4b72d67ba6fd31e157fbb374774f

शायर विजय सर जी

इश्क कि जीत 

तेरे बग़ैर अब आराम कैसे, मैं बता भी नहीं सकता, 
अपनी हाल, और तुमसे पूछ भी नहीं सकता, 
तेरे दिल - ए - हाल  कैसे। ? 
तेरे नाम के साथ अपना नाम लिख - लिख 
मिटाया करता हूँ, 
हर मिटायी हुई चीजों पे, ए धाग कैसे।? 
मोहब्बत झूठी थी तो, 
आज कल किसी से सवाल कैसे। ? 
कैसा हूँ, कहाँ हूँ  , किस हाल में हूँ 
पूछते हो तुम, मुझे बताओ 
नफ़रत भी करती हो, फिर मेरे बारे में 
तेरे होंठों पर जिक्र कैसे  ।? 
कहती हो, उसे मैं देखना भी नहीं चाहता तो, 
मेरे लिए ए ख्याल कैसे? 
माना तुम जीत गयी, मैं हार गया, इश्क में 
तो फ़िर तुम्हारी आँखों में ए आँसू कैसे?

©शायर विजय सर जी #Sands  शायरी लव शायरी दर्द

#Sands शायरी लव शायरी दर्द

12ab4b72d67ba6fd31e157fbb374774f

शायर विजय सर जी

शेर 

इश्क ने मुझे निकम्मा कर दिया, 
मुझे अपनो से पराया कर दिया। 
लोग पूछते रह गए , तेरे दिल का किराया 
कितना है? 
मैने मुस्कुराया और कहा, 
खाली नहीं है मेरा दिल,
ए ज़ज़्बाती दिल, एक मेहबूब को त उम्र 
कैद कर लिया।

©शायर विजय सर जी #Dard
12ab4b72d67ba6fd31e157fbb374774f

शायर विजय सर जी

रातों से मोहब्बत कुछ इस कदर है, मुझे 
जहाँ लोग रजाई ओढ़ कर सोते हैं, 
और हम चाँद से बाते करते - करते सुबह हो 
जाती है।। 

लेखक : विजय सर जी

©शायर विजय सर जी #Dard
12ab4b72d67ba6fd31e157fbb374774f

शायर विजय सर जी

कड़वा है मगर सच है... 
इश्क नाम कि तरह है, अधूरा। 
मगर तुम मेरे दिल में, 
जगह बनाया है, जो पूरा।। 

I ❤love you❤❤

©शायर विजय सर जी #BhaagChalo  हिंदी शायरी

#BhaagChalo हिंदी शायरी

12ab4b72d67ba6fd31e157fbb374774f

शायर विजय सर जी

क़ीमत  से भी क़ीमती हो तुम , 
तो सोच, तुम्हारी एक बूँद आँसू
मेरी जान ले सकती है। 
तुम्हे पाया भी नहीं फ़िर भी, 
खोने से डर  लगता है।। 

लेखक : विजय सर जी

©शायर विजय सर जी #chaand
12ab4b72d67ba6fd31e157fbb374774f

शायर विजय सर जी

जज्बात दिल 

जब उसकी आखरी मुलाक़ात याद आता है, 
मौत - जिंदगी या दिल 
बहुत घबराता है। 
उसे पाया भी नहीं, मगर खोने से
डर लगता है।। 
ए जिंदगी, एक एहसान करना, 
वक्त से हारा हूँ, 
पर जज्बात कायम रखना।। 

लेखक :  विजय सर जी

©शायर विजय सर जी #sad_quotes  लाइफ कोट्स

#sad_quotes लाइफ कोट्स

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile