Nojoto: Largest Storytelling Platform

तुम्हें क्या हुआ, अब मुझसे बात नहीं करते । फोन


तुम्हें क्या हुआ, 
अब मुझसे बात नहीं करते ।

फोन के पास तो हमेशा ही रहता हूं, 
अब क्यों नहीं मुझे कॉल करते।

कॉल न करने से मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता, 
ना ही तुम्हें मैं कभी याद करता।

मैं तुम्हारी वजह से बिल्कुल भी समय नहीं खो रहा, 
ये बात मेरे फोन को भी पता है, इस लिए वो सो रहा ।

तुम्हारी कॉल आने के लिए, 
मैं न ही करने वाला हूँ तुम्हारे लिए कोई दुआ, 
न ही फोन करके पूछेंगा तुम्हें क्या हुआ ।

©Shashank Singh Kushwaha
  तुम्हें क्या हुआ.... 

#Phone #Life #poem #alone #Poetry #Hindi #SAD #शshank

तुम्हें क्या हुआ.... #Phone Life #poem #alone Poetry #Hindi #SAD #शshank #कविता

117 Views