Nojoto: Largest Storytelling Platform

White वो शाम शाम तक साईकिल से सड़क किनारे चक्कर लग

White वो शाम शाम तक साईकिल से सड़क किनारे चक्कर लगाना 
वो सुबह होते ही झूला झूलने के बहाने घर से दूर भाग जाना 
वो सुखी टहनियों और काटों के बीच खिले फूलों को इकठ्ठा करना 
वो छत पे से सुनहरे किले के पर्यटकों को देखना 
उन भीड़ भाड़ वाली गालियों में पर्यटकों को 
मेमनों साथ तस्वीरें खिंचवाते देखना 
वो परदेशियों को राजस्थानी लिबाज़ में बैठ कर 
पारंपरिक विधि से खाना खाते देखना 
कभी इठलाते इतराते हँसी ठिठोली करते देखना
कितना सुकून देता था 
मानों बचपन में ही नया रूप नया जुन्नुन था

©Pooja Priya
  #rainy_season 
#bachpan #Childhood #yaadein #Memories #rajsthan #jaisalmer  #no #No_1trending #nojato 
 Siddharth Gupta  Poetry Stage Publication House  sharma ji   हिंदी कविता कविता कोश