Nojoto: Largest Storytelling Platform
poojapriya7123
  • 25Stories
  • 51Followers
  • 191Love
    289Views

Pooja Priya

Nature lover, poetry girl,moody, biggest fan of Salman khan,love to click picture,love to read novel and most important unique and beautiful art of God

  • Popular
  • Latest
  • Video
c2ce1f5e85644f6fd09f56f26d0bee82

Pooja Priya

कभी कभी लब्ज़ कम पड़ जाते है
तो कभी कलम रुक जाती है
इसका ये मतलब कतई नही है 
की जज़्बात बदल गए है या
मेरा शौक बदल गया है 
बस जिंदगी का कुछ लम्हा
जिंदगी को समझने में लगा दिया 
अपने डायरी के शब्दकोश में ढेर सारे 
जज़्बात से भरे शब्दों को इकट्ठा किया

©Pooja Priya #mountain #jajbaat #शब्दों_की_दुनिया
c2ce1f5e85644f6fd09f56f26d0bee82

Pooja Priya

वादा कोई बंधन नहीं
अटूट रिश्ते की निशानी है
प्यार से बोले हुए दो बोल की कहानी है
दो ऐसे लोगों की जुबानी है
जो रिश्तों के भीड़ में अपना बने
और आपका हाथ हमेशा थाभे रखे
ऐसा अटूट संबंध की कहानी है
वादा कोई कच्चा धागा नहीं
प्यार से लिए हुए कसम
की इस दुनियां के खूबसूरत सफर
में जन्म जन्म तक साथ रहेंगे हम 
एक नायाब रिश्ते की निशानी है
कभी न बुझने वाले दिए की जुबानी है

©Pooja Priya #वादा 
#Poetry 
#मेरीकलमसे
c2ce1f5e85644f6fd09f56f26d0bee82

Pooja Priya


         हमसफ़र के साथ का सफर
हमसफर के साथ सफर तब शुरू नहीं होता 
जब हाथों में लगी मेहंदी होती है 
हमसफर के साथ सफर तब शुरू होता है
जब हाथ कांप रहे होते हैं और हमसफर 
का हाथ आपके हाथों में हो
हमसफ़र के साथ सफर तब शुरु नहीं होता
जब तुम्हें मेरे कजरा और बालों में लगा गजरा
खुबसुरत लगे हमसफ़र के साथ सफर तो तब शुरु
होता है जब चंद बचे उजले बालों में अपनी शादी
की वर्षगांठ पर तेरे हाथों से लगा अपने बाग का लगा
कोई गुलाब हो 
हमसफर के साथ सफर तब शुरू नही होता गालों पे
निखार हो और होठ पे हसी हो  
हमसफ़र के साथ सफर तो तब शुरु होता है
जब गालों पे झुरी हो और आंखों में नमी हो
किसी का साथ हो न हो आपके हमसफ़र की वहा मौजूदगी हो
हमसफर का साथ सफर तब शुरू नहीं होता जब आप
छुट्टी पे कभी रात में किसी टेबल पर खाना खा रहे हो और पास में बज रहा कोई मधुर संगीत हो
हमसफर के साथ सफर तब शुरू होता है जब
जब आप खाना खा कर और सोने जा रहे हो 
और बूढ़ी हाथों में पानी का ग्लास और दबा हो
हमसफर के साथ सफर तब शुरू होता है 
थोरी सी भी खासी आने तो अपना ख्याल रखा 
करो गुस्से में बोली जाने वाली नसीहत हो
और जब कदम लड़खड़ा रहे हो 
तब आपके साथ मंदिर जाने का एक 
बहाना हो और बुढ़ापे में भी कुछ
वक्त आपके साथ पुराने लम्हों की तरह बिताना हो

©Pooja Priya 
  #humsafar 
#meri_kalam_se 
#meri_kalpna 
#poem 
#Poetry 
#poetry_girl
c2ce1f5e85644f6fd09f56f26d0bee82

Pooja Priya

वो लम्हा भी क्या खास था
जब ढलती शाम में भी रोमांस था
वो मेरे सामने बैठा था
हम दोनों के दरम्या बस एक जलता शमा था
मेज़ पर चारों ओर बिखरी 
कुछ फूल की पंखुड़ी थी
दूर कहीं बज रहा कोई मधुर संगीत था

©Pooja Priya #मेरी_कलम_से✍️ 

#candle

मेरी_कलम_से✍️ #candle #शायरी

10 Love

c2ce1f5e85644f6fd09f56f26d0bee82

Pooja Priya

रंगरूप 
मिलने को तो अच्छा वर मिला अच्छा घर मिला 
पर कहीं न कहीं तुमने बचपन से ही  
मेरे खुद के जहन में अपने रंग रूप को 
लेकर इस क़दर गिरा दिया 
की अब तक आइने में खुद की सुंदरता न देख सकी 
खुद को देख आइने में मुस्कुरा ना सकी 
उस खुदा की खुबसूरत रचनाओं में से एक हु मैं 
पर कभी तेरी वजह से वो वाकई में महसूस न कर सकी

©Pooja Priya #रंगरूप 
#Complexion

#NAPOWRIMO
c2ce1f5e85644f6fd09f56f26d0bee82

Pooja Priya

जब शाम ढलती है सूरज ढलने लगता है
देखकर ऐसा लगता है मानो धरती की 
आगोश में पिघलने लगता है

©Pooja Priya
c2ce1f5e85644f6fd09f56f26d0bee82

Pooja Priya

आंखें बंद कर के जब सोचती हु
तो बस तेरा ही ख्याल आता है
पर जब भी तेरे बारे में सोचती हु
ना जाने क्यों रंगबिरंगे एहसासों का सैलाब आता है
कभी कुछ हसीन पल याद आता है
तो कभी तेरा मुस्कुराता हुआ चेहरा मेरे
आंखों के सामने आ जाता है
फिर जो मेरे होठों पर मुस्कान आता है
और दिल में जो खुमार छाता है
वो इन लफ़्ज़ों में कहां बयां हो पाता है

©Pooja Priya #सोचती 
#हुँ 
#तेरे 
#बारे 
#में 
#सोना
c2ce1f5e85644f6fd09f56f26d0bee82

Pooja Priya

#HealTheWorld  Anshu writer  Poetry Stage Publication House harsha jain komal maheshwari Sujata jha

#HealTheWorld Anshu writer Poetry Stage Publication House harsha jain komal maheshwari Sujata jha #लव

37 Views

c2ce1f5e85644f6fd09f56f26d0bee82

Pooja Priya

#समाज
c2ce1f5e85644f6fd09f56f26d0bee82

Pooja Priya

#mankibaat 
#सावलारंग 
#khubsurat  Poetry Stage Publication House

97 Views

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile