Nojoto: Largest Storytelling Platform

हवा ने उनकी ज़ुल्फ़ों को कुछ यूँ छुआ, लगा यूँ मानो अ

हवा ने उनकी ज़ुल्फ़ों को कुछ यूँ छुआ, लगा यूँ मानो अप्सरा का है आगमन हुआ

वो रुखसार चमके अचानक किसी आफताब से
नजरें ठप्प,इक पल में दिल उस अग्यार का हुआ।

न हवा ने किया गुनाह न कोई कसूर उसका था
फिर भी मेरे चैन का कत्ल उन्हीं से है हुआ। #ज़ुल्फ_घटा
हवा ने उनकी ज़ुल्फ़ों को कुछ यूँ छुआ, लगा यूँ मानो अप्सरा का है आगमन हुआ

वो रुखसार चमके अचानक किसी आफताब से
नजरें ठप्प,इक पल में दिल उस अग्यार का हुआ।

न हवा ने किया गुनाह न कोई कसूर उसका था
फिर भी मेरे चैन का कत्ल उन्हीं से है हुआ। #ज़ुल्फ_घटा