Nojoto: Largest Storytelling Platform

विदा कभी विदा नहीं होती विदा के बाद हमेशा एक और वि

विदा कभी विदा नहीं होती
विदा के बाद हमेशा
एक और विदा रह जाती है
विदा होने के लिए
अंतिम कभी अंतिम नहीं होता
एक अंतिम और
चला आता है
अंतिम के पीछे-पीछे
प्रतीक्षा ख़त्म नहीं होती कभी
प्रतीक्षाओं की
क़तारें होती हैं
सड़कों की तरह
परिवर्तन ख़त्म नहीं होता
वह दिन है और रात भी
और अनंत है
जीवन और मृत्यु की तरह

©erakash21
  #vidaw