Nojoto: Largest Storytelling Platform

एक जल को चुम्बन दूसरा पृथ्वी को चुम्बन तीसरा अग्नि

एक जल को चुम्बन
दूसरा पृथ्वी को चुम्बन
तीसरा अग्नि को चुम्बन
चौथा आकाश को चुम्बन
पांचवा वायु को चुम्बन 
इन् पंच महाभूतों को मेरा प्रेम भरा चुम्बन,
 जिन्होंने तुम्हे बनाया है मेरे लिए।
फिर चुम्बन गौण हो जाते हैं
उनकी प्रतीति गहन होती है
फिर मन को चुम्बन 
और अंत में उस चैतन्य को चुम्बन 
जो हम सब में एक है
*तुम मेरा सार हो।*
तमको ह्रदय से नमस्कार

©Vikaash Hindwan
  #mysoul #Love